कारोबार

रिलायंस निवेशकों को बड़ा झटका, 45 मिनट में डूबे 20 हजार करोड़ रुपए

सोमवार को शुरूआती कारोबार के 45 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

नई दिल्लीApr 30, 2018 / 02:49 pm

Ashutosh Verma

मुंबर्इ। आज शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। सोमवार को शुरूआती कारोबार के 45 मिनट के अंदर निवेशकों को करीब 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। शेयर बाजार खुलने के 45 मिनट बाद करीब 10 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.25 फीसदी गिर गया जिसके बाद कंपनी का 20 हजार कराेड़ रुपए को मार्केट खत्म हो गया। शुक्रवार को कंपनी को मार्केट कैप 6.30 लाख करोड़ रुपए था जो आज घटकर 6.10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। बता दें शुक्रवार को बीएसर्इ पर रिलायंस के शेयर 994.75 रुपए पर बंद हुए थे आैर आज (सोमवार) को कारोबार के दौरान 964.10 रुपए तक फिसल गया। शुक्रवार को कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे भी आए थे जिसमें रिलायंस को कुल मुनाफा 17.3 फीसदी बढ़कर 9,435 करोड़ रुपए था। साथ ही कंपनी के आय भी 39 फीसदी बढ़कर 1,29,120 कराेड़ रुपए हो गया ।


क्यों हुआ शेयरों में इतना भारी गिरावट

दरअसल कंपनी ने घोषणा किया है कि वो आने वाले महानों में केजी डी-6 ब्लाॅक से तेल आैर गैस के उत्पादन को बंद कर देगी। कंपनी इसके लिए हवाला दिया कि बीते तिमाही में इस क्षेत्र में गैस उत्पादन घटकर आैसतन 4.3 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स प्रति दिन रह गया है। शायद निवेशकों को कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे रास नहीं आए।


100 मिलियन डाॅलर के सपने को झटका

रिलायंस के मार्केट कैप में 20 हजार करोड़ के गिरावट के बाद अब इसके 100 मिलियन डाॅलर क्लब के सपने को भी तगड़ा झटका लगात है। इसके पहले शुक्रवार को कारोबार बंद होने तक कंपनी के मार्केट कैप में 12,335 करोड़ रुपए का इजाफा होकर 6,30,185.08 करोड़ रुपए पहुंच गया था। 100 मिलियन डाॅलर (6.67 लाख करोड़ रुपए) क्लब में शामिल होने के लिए कंपनी को 37 हजार करोड़ रुपए की आैर आवश्यकता थी। लेकिन आज के गिरावट के बाद अब ये फासला आैर अधिक बढ़ गया है।


पहले बन चुकी है 100 मिलियन डाॅलर की कंपनी

हालंकि साल 2007 में रिलायंस 100 बिलियन डाॅलर तक पहुंचने का मुकाम हासिल कर चुकी है। कंपनी ने ये मुकाम 18 अक्टूबर 2007 को हासिल किया था। अभी हाल ही में 23 अप्रैल को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 6.60 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार करते हुए 100 मिलियन डाॅलर क्लब में शामिल हुर्इ थी।


फिलहाल मार्केट वैल्यूएशन के मामले में टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आइटीसी आेर हिन्दुस्तान यूनीलीवर देश की पांच सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं दुनिया की पांच कंपनियों की बात करें तो मार्केट वैल्यूएशन के माामले में एप्प्ल, अल्फाबेट, माइक्रोसाॅफ्ट, अमेजन आैर फेसबुक हैं।

Home / Business / रिलायंस निवेशकों को बड़ा झटका, 45 मिनट में डूबे 20 हजार करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.