scriptजिंक ने की रिकार्ड कमाई, 95 प्रतिशत देगी अंतरिम लाभांश | Result of this FY | Patrika News

जिंक ने की रिकार्ड कमाई, 95 प्रतिशत देगी अंतरिम लाभांश

Published: Oct 20, 2015 11:24:00 am

जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता और चांदी उत्पादन में वृद्धि की है।

Gold silver price hike

Gold silver price hike

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक ने मुम्बई में आयोजित निदेशक मण्डल की बैठक में 30 सितम्बर को समाप्त छमाही व दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। जिंक ने दूसरी तिमाही में खनित धातु उत्पादन, बिक्री योग्य, सीसा-जस्ता और चांदी उत्पादन में वृद्धि की है। कंपनी ने लाभ में वृद्धि के साथ ही 95 प्रतिशत साधारण लाभांश के साथ अतिरिक्त 95 प्रतिशत अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।

हिन्दुस्तान जिंक के चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की संचालन क्षमता व लागत नियंत्रण पर रणनीति से श्रेष्ठ परिणाम हासिल हुए हैं। इस तिमाही में खनित धातु का उत्पादन 240,000 टन हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 472,000 टन हुआ है, जो गतवर्ष की समान अवधि की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। एकीकृत रिफाइंड जस्ता धातु 211,000 टन उत्पादन हुआ, जो गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22 अनुपात की वृद्धि दर्शाता है।

वित्तीय वर्ष की छमाही में एकीकृत जस्ता धातु 398,000 टन उत्पादन हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 3,908 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया, जो गत वर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 4 अनुपात अधिक है और 2,285 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5 अनुपात अधिक दर्शाता है। एकीकृत बिक्री योग्य सीसा व चांदी धातु उत्पादन क्रमश: 39,000 टन और 110 टन हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो