scriptलगातार चौथे दिन मजबूत हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.93 रुपए पर पहुंचा | Rupee again register 4 paise strength against US Dollar | Patrika News

लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले 71.93 रुपए पर पहुंचा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2018 07:08:37 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बीते चार दिनों में रुपया 96 पैसे चढ़ा है।

मुआवजा

मुआवजा

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार चौथे दिन बढ़त बनाती हुई शुक्रवार को चार पैसे चढ़कर 71.93 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस 34 पैसे की तेजी में 71.97 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। इन चार दिनों में रुपया 96 पैसे चढ़ा है। भारतीय मुद्रा में शुक्रवार को शुरूआत से ही तेजी का जोर रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाल बने रहने से रुपया भी तीन पैसे की तेजी के साथ 71.94 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और 71.71 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। यह कारोबार के दौरान 71.99 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतत: रुपया गत दिवस की तुलना में चार पैसे की तेजी में 71.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एफपीआई ने आज पूंजी बाजार में 31.70 करोड़ डॉलर का निवेश किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 196.62 अंक की बढ़त के साथ 35,457.16 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 65.50 अंक की तेजी में 10,682.20 अंक पर बंद हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो