scriptडॉलर के मुकाबले रुपया में 13 पैसे की कमजोरी | Rupee dips 13 paise against dollar | Patrika News

डॉलर के मुकाबले रुपया में 13 पैसे की कमजोरी

Published: Aug 07, 2017 11:11:00 am

Submitted by:

manish ranjan

डॉलर के मुकाबले रुपए में सोमवार को शुरुआती कमजोरी देखने को मिली है। आज के कारोबार में रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है।

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में सोमवार को शुरुआती कमजोरी देखने को मिली है। आज के कारोबार में रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है। शुक्रवार के कारोबार में रुपया 2 साल की ऊंचाई पर बंद हुआ था। जबकि शुक्रवार को रुपया 63.58 प्रति डॉलर के मुकाबले 63.71 प्रति डॉलर पर खुला है।
2 साल की ऊंचाई पर रुपया
शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 साल के हाई 63.58 के स्तर पर बंद हुआ था। करंसी एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि मौजूदा संकेतों की मदद से रुपये में मजबूती कुछ समय और चल सकती है। हालांकि बाद में रुपया एक दायरे में कारोबार करेगा। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि रुपए में मजबूती बनी हुई है, अगले कुछ महीनों में यह 63.20 के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं, पूरे साल की बात करें तो इसमें कमजोरी आने का अनुमान है, हालांकि यह 65.80 से कमजोर नहीं होगा। वहीं एंजेल ब्रोकिंग के अनुज गुप्ता ने कहा कि रुपया अगले कुछ महीनों में 63 के लेवल तक आ सकता है। वहीं, आगे यह 63 से 65.50 की रेंज में रह सकता है। दिसंबर तक यह 66 के लेवल के नीचे कमजोर नहीं होगा। 
वही कमोडिटी बाजार में एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 28300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 38190 रुपये पर कारोबार कर रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3150 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 178.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मेटल्स में एल्युमीनियम को छोड़ सभी मेटल में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.7 फीसदी बढ़कर 122 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कॉपर 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 405.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 656 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.3 फीसदी गिरकर 149.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है। जिंक 0.3 फीसदी गिरकर 178.6 रुपये पर आ गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो