scriptशेयर बाजार की तेजी से रुपया भी मजबूत, डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की तेजी | Rupee register 25 paisa hike against dollar | Patrika News

शेयर बाजार की तेजी से रुपया भी मजबूत, डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2018 06:45:47 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

शेयर बाजार की तेजी के चलते रुपए में भी मजबूती रही।

Indian Rupee

Hoshangabad Municipality Budget 2018

नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में रही जबरदस्त तेजी के दम पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा सोमवार को दो पैसे चढ़कर 73.45 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गई। भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस 20 पैसे की गिरावट में 73.47 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर रुपया 73.33 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट और सेंसेक्स की 34 हजारी होने से यह 73.32 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार से 18.48 करोड़ डॉलर की निकासी और डॉलर की मजबूती से यह कारोबार के दौरान 73.53 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में दो पैसे की तेजी में 73.45 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों से झूमा शेयर बाजार

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में लौटने और बाजार में तरलता बढ़ाने की दिशा में रिजर्व बैंक की घोषणा से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरने में सोमवार को कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 667.92 अंक यानी दो फीसदी की तेजी लेता हुआ कारोबार के दौरान 34,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 34,017.23 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी भी 179.90 अंक यानी 1.79 फीसदी की उछाल के साथ 10,209.90 अंक पर पहुंच गया।

ट्रेंडिंग वीडियो