scriptसेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, रुपए के लुढ़कने से 72 के आंकड़े के करीब पहुंचा डॉलर | Sensex and Nifty fall, rupee falls to close to 72 | Patrika News

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, रुपए के लुढ़कने से 72 के आंकड़े के करीब पहुंचा डॉलर

Published: Dec 16, 2019 04:03:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आईटी सेक्टर में करीब 171 अंकों की बढ़त, टेक 56 अंक उछला
ऑटो सेक्टर 193 अंक गिरा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 263 अंक फिसला
टीसीएस के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त, अदानी पोट्र्स में गिरावट

Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में गिरावट के साथ बंद हुआ है। विदेशों से आने वाले सकारात्मक संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी देखने को मिली। जानकारों की मानें तो रुपए में गिरावट ( rupee fall ) आने की वजह से शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर ( IT sector ) में तेजी देखने को मिली। आईटी कंपनी टीसीएस ( TCS ) के शेयर में तेजी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर ( auto sector ) में गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 70.99 अंकों की गिरावट के साथ 41 हजार के स्तर से नीचे आकर 40938.72 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 26 अंकों की गिरावट के साथ 12060.70 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 24.46 और बीएसई मिड-कैप 68.58 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर के महीने में अक्टूबर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बढ़ी थोक महंगाई दर

आईटी और टेक सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में 170.87 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं टेक सेक्टर 55.62 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं फार्मा सेक्टर 1.91 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में ऑटो 192.87, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 263.22, एफएमसीजी 144.54 और मेटल 147.26 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज 23.39, बैंक निफ्टी 39.90, कैपिटल गुड्स 25.19, तेल और गैस 68.02 और पीएसयू 41.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- क्या राम और पटेल की राह पर चल पड़े हैं सरकार के ‘दास’?

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 2.67 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.66 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.63 फीसदी, गेल इंडिया 1.38 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 1.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.40फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.20 फीसदी, कोल इंडिया 1.94 फीसदी, आईटीसी 1.90 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1.81 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो