scriptशेयर बाजार में मजबूती का रुख, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी | Sensex and Nifty in green in Early trade on tuesday | Patrika News

शेयर बाजार में मजबूती का रुख, हरे निशान में सेंसेक्स और निफ्टी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2017 10:01:28 am

Submitted by:

manish ranjan

मंगलवार को बाजार में मजबूती जारी

stock
मुंबई. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 84.72 अंकों की मजबूती के साथ 33,686.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.00 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.75 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.4 अंकों की मजबूती के साथ 33,732.08 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,414.80 पर खुला।
ऑटो को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बैंक में 0.40 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस में 0.27 फीसदी, एफएमसीजी में 0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.00 फीसदी और फार्मा सेक्टर 0.78 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सेंज की निफ्टी में शुमार दिग्गज कंपनियों के शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा तेजी यूपीएल, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, वेदांता लिमिटेड और आईशर मोटर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट भारतीय एयरटेल, गेल, विप्रो, एचडीएफसी और एचसीएलटेक के शेयर्स में देखने को मिल रही है।
विदेशी बाजार में तेजी

वही अमेरिका समेत तमाम एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी बढ़त रही है। निक्केई 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 22910 के साथ, चीन का शांघाई 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 3284 के साख और हैंगसैंग 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 29297 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका का प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 24792 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 2690 के स्तर पर और नैस्डैक 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 6994 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो