script6 दिन में Sensex 2800 अंक टूटा, Nifty 800 अंक धड़ाम, Investors को 11 लाख करोड़ का नुकसान | Sensex break 2800 pts, Nifty hit 800 pts, investors lose Rs 11 lakh cr | Patrika News

6 दिन में Sensex 2800 अंक टूटा, Nifty 800 अंक धड़ाम, Investors को 11 लाख करोड़ का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2020 07:09:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार में देखने को मिली लगातार छठे दिन बड़ी गिरावट, निवेशकों को 3,75 करोड़ का नुकसान
साप्हाहिक एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंकों पर गिरा, निफ्टी में देखने को मिली 326 अंक गिरा

Share Market Crash

Sensex break 2800 pts, Nifty hit 800 pts, investors lose Rs 11 lakh crore in 6 days

नई दिल्ली। खराब वैश्विक संकेतों और डेरीवेटिव सीरीज के अनुबंधों की समाप्ति के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ( Share Market ) में कोहराम का आलम रहा। आज सेंसेक्स ( Sensex ) में 1100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी 326 अंकों की गिरावट रही। अगर बात बीती 6 कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स करीब 2800 अंक नीचे जा चुका है। जबकि निफ्टी में 800 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बीते 6 दिनों में बाजार निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। जबकि आज के कारोबारी दिन में बाजार को 3.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं बैंकिंग और आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

70 दिन के निचले स्तर पर सेंसेक्स
आज शेयर बाजार में कोहराम देखने को मिला। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 1,115 अंक लुढ़कर 36,554 पर आ गया जो 16 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। जब सेंसेक्स 36471 अंकों पर बंद हुआ था। खास बात तो ये है कि बीते 6 दिनों में शेयर बाजार में लगातार गिरावट से करीब 2800 अंकों तक नीचे गिर गया है। बीते गुरुवार से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली रही है। तब सेंसेक्स की शुरुआत 39302 अंकों से शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- डूबती MSME को अभी तक आधी रकम की गई है अप्रूव्ड, जानिए इसकी वजह

करीब 800 अंकों तक गिर चुका है निफ्टी
दूसरी ओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते गुरुवार से अब तब निफ्टी 800 अंक नीचे आ चुका है। बात अगर आज की करें तो निफ्टी 326 अंक टूटकर कर 10,806 पर बंद हुआ। जो कि 16 जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर पर है। 16 जुलाई को निफ्टी 10739 अंकों पर बंद हुआ था। यानी निफ्टी भी 70 दिनों के निचले स्तर पर आ चुका है।

बैंकिंग सेक्टर से आईटी तक सब गिरे
वहीं बात सेक्टोरल इंडेक्स करें तो सब धराशाई दिखाई दिए। बैंकिंग सेक्टर से लेकर आईटी सेक्टर सभी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई ऑटो 618.89 अंक, बैंक एक्सचेंज 821.39, बैंक निफ्टी 721.70, कैपिटल गुड्स 145.12, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 568.18, बीएसई एफएमसीजी 101.29, बीएसई हेल्थकेयर 421.99, बीएसई आईटी 889.22, बीएसई मेटल285.90, तेल और गैस 351, बीएसई पीएसयू 149.32, बीएसई टेक 392.31, बीएसई स्मॉल कैप 331.25, बीएसई मिड-कैप 304.71 और सीएनएक्स मिडकैप 413.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 50 दिन में Gold 7000 रुपए डूबा, Silver में 23 हजार रुपए की गिरावट

इन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
इंडसइंड बैंक के शेयरों में बाज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जो 7.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 6.63 फीसदी की गिरावट के साथ हुआ बंद हुआ हैै। टाटा मोटर्स 6.54 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 6.12 फीसदी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- जानिए Post Office की किस स्कीम में नहीं मिलता है Tax Benefit, क्या आप भी है इस धोखे में

6 दिन में 11 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
लगातार 6 दिनों की गिरावट के साथ आम निवेशकों के 11 लाख रुपए से ज्यादा स्वाहा चुके हैं। निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप घटने और बढऩे से जुड़ा हुआ है। 16 सितंबर को बीएसई का मार्केट कैप 1,60,08,032.72 करोड़ रुपए था। जबकि आज बीएसई का मार्केट कैप 1,48,98,466.58 करोड़ रुपए पर रह गया। यानी बीएसई के मार्केट कैप से 1109566.14 रुपए स्वाहा हो गए। जबकि आज की बात करें तो बीएसई के मार्केट कैप के हिसाब से निवेशकों को 3,73,170 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो