scriptदिन के शुरुआत में 61 अंक लुढ़का सेंसेक्स | Sensex came down till sixy one | Patrika News

दिन के शुरुआत में 61 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Published: Mar 15, 2016 01:31:00 pm

आज के कारोबार में 60.95 अंक यानि 0.25 प्रतिशत गिरकर 24,743.33 पर चल रहा था

sensex

sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार के शुरुआती कारोबार में करीब 61 अंक टूटा। ऐसा फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति के तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बावजूद निवेशकों की ओर से मुनाफा-वसूली बढ़ने के मद्देनजर हुआ सूचकांक ने पिछले दो सत्रों में 180.94 अंकों की बढ़त दर्ज की थी जो आज के कारोबार में 60.95 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 24,743.33 पर चल रहा था।

एनएसई निफ्टी भी 31.25 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 7,507.50 पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के फरवरी में तीन महीने के न्यनूतम स्तर 5.18 पर आ जाने के बावजूद रझान में नरमी रही। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रझान और हालिया लाभ पर निवेशकों से ओर से मुनाफावसूली के से बाजार का रख प्रभावित हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो