scriptसेंसेक्स 38095 अंकों पर हुआ बंद, निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त, ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट | Sensex close 38095 pts, Nifty up 35 pts, heavy fall in auto sector | Patrika News

सेंसेक्स 38095 अंकों पर हुआ बंद, निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त, ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट

Published: Mar 18, 2019 04:06:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेसेंक्स में 70 अंकों की बढ़त, 38095 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त, 11462.20 अंकों पर हुर्इ बंद
आॅटो आैर आर्इटी सेक्टर में गिरावट, बैंकिंग आैर आॅयल सेक्टर में बढ़त

Sensex

सेंसेक्स 38095 अंकों पर हुआ बंद, निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त, ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार सुबह की बढ़त को पूरे दिन कायम नहीं रख सका। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में बीच के कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने तक सेंसेक्स में 70 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। जानकारों की मानें तो सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त कम रहने का का मुख्य कारण ऑटो सेक्टर में भारी गिरावट को माना जा रहा है। वहीं स्मॉल कैप और मिडकैप कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली है।

शेयर बाजार में मामूली बढ़त
शेयर बाजार से जिस बढ़त की उम्मीद की जा रही थी, उतने बढ़त के साथ बंद नहीं हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.75 अंकों की बढ़त के साथ 38095.07 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 35.35 अंकों की बढ़त के साथ 11462.20 अंकों पर आकर बंद हुआ है। अगर बात स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों की बात करें तो दोनों गिरावट के साथ बंद हुई हैं। स्मॉलकैप 19.08 और मिडकैप 20.97 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ऑटो सेक्टर में गिरावट, ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
सेक्टोरियल सेक्टर की बात करें तो ऑटो और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में 236.41 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में भी 100.09 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स में भी 160.24 अंकों की गिरावट आई है। टेक में 43.23 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर में बैंक एक्सचेंज में 146.74 अंक और बैंक निफ्टी 104.75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑयल सेक्टर 202.61 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

आईओसी के शेयर में बढ़त और मारुति में गिरावट
बढ़त वाले शेयरों में आईओसी के शेयर सबसे आगे रहे। आईओसी के शेयर 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ बुद हुए। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.45 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.77 फीसदी, रिलायंस 2.64 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर्स में 2.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में मारुति 2.57 फीसदी, हीरो मोटर्स 2.37 फीसदी, विप्रो 2.33 फीसदी, भारती एयरटेल 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो