scriptरुपए की गिरावट के बावजूद आर्इटी सेक्टर की हुर्इ मौज, सेंसेक्स हुए धड़ाम | Sensex close at 38157.92 and nifty close at 11520.30 on 4 sept 2018 | Patrika News

रुपए की गिरावट के बावजूद आर्इटी सेक्टर की हुर्इ मौज, सेंसेक्स हुए धड़ाम

Published: Sep 04, 2018 04:02:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 154.60 अंकों की गिरावट के साथ 38157.92 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 62.05 अंकों की कमजोरी के साथ 62.05 अंकों पर बंद हुआ।

Sensex

रुपए की गिरावट के बावजूद आर्इटी सेक्टर की हुर्इ मौज, सेंसेक्स हुए धड़ाम

नर्इ दिल्ली। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुलने के बाद भी बढ़त को कायम नहीं कर सका। जहां एक आेर सेंसेक्स आैर निफ्टी लाल निशान पर हुए वहीं। सेक्टोरियल इंडेक्स में आर्इटी आैर टेक ही एेसे दो क्षेत्र रहे जो हरे निशान पर देखे गए। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सेंसेक्स में 154.60 अंकों की गिरवाट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 62.05 अंकों की कमजोरी देखी गर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर मार्केट की क्या चाल रही।


लाल निशान पर बंद हुए शेयर बाजार
रुपए की गिरावट के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंसेक्स 154.60 अंकों की गिरावट के साथ 38157.92 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 62.05 अंकों की कमजोरी के साथ 62.05 अंकों पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से मार्केट हरे निशान पर खुल तो रहा है लेकिन गिरावट के साथ बंद हो रहा है। जिसका मुख्य कारण रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

आर्इटी आैर टेक को बढ़त
वहीं दूसरी आेर बीएसर्इ के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो 340.34 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर टेक सेक्टर भी 126.31 अंकों की बढत के साथ बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो इन दोनों सेक्टरों को रुपए की गिरावट का फायदा मिल रहा है। जबकि आॅटो, गुड्स, एफएसीजी, हेल्थकेयर सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बीएसर्इ के स्माॅलकैप भी 349.34 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी आेर मिडकैप में 437.48 अंकों की भारी गिरावट देख को मिली है।

हरे निशान पर खुले थे बाजार
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 148.44 अंकों की बढ़त के साथ 38,460.96 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,598.75 पर खुला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो