scriptढाई हफ्ते में तीसरी बार सेंसेक्स 41 हजार पर बंद, निफ्टी एक बार फिर से 12 हजारी | Sensex closed at 41000 3rd time in more than 2 week, Nifty again 12000 | Patrika News

ढाई हफ्ते में तीसरी बार सेंसेक्स 41 हजार पर बंद, निफ्टी एक बार फिर से 12 हजारी

Published: Dec 13, 2019 04:32:11 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ 41009.71 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 में दिखी 115 अंकों की बढ़त, 12086.70 अंकों पर बंद
ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में देखने को मिली है बड़ी बढ़त

Share market closed with rise, Tata Motors share rose, Infosys decline

Share market closed with rise, Tata Motors share rose, Infosys decline

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) बड़ी तेजी देखने को मिली है। करीब ढाई हफ्ते में तीसरा ऐसा मौका है जब सेंसेक्स ( sensex ) 41 हजार की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इससे पहले 27 और 28 नवंबर को सेंसेक्स ने 41 हजार के स्तर पर को पार किया। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 12 हजार की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। एक्सिस बैंक ( Axis Bank ) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( state bank of india ) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जानकारों के अनुसार अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ( Trade War ) के हल्का पडऩे, यूके चुनाव में बोरिस जॉनसन के बहुमत हासिल करने और एशियाई बाजारों में तेजी रहने की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- निर्मला सीतारमण फोर्ब्स विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड के करीब
आज शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड बनाने से थोड़ा सा चूक गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428 अंकों की बढ़त के साथ 41009.71 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 114.90 अंकों की बढ़त के साथ 12086.70 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप 139.81 और बीएसई स्मॉल कैप 114.47 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 160.90 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना

ऑटो, बैंकिंग और आईटी में बढ़त
वहीं दूसरी ओर आज ऑटो सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर आज 302.29 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। बैंक एक्सचेंज 377.57 और बैंक निफ्टी 360.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 268.74, बीएसई आईटी 247.04, मेटल 217.37, तेल और गैस 123.18, पीएसयू 126.79, टेक 84.67, एफएमसीजी 73.61, ड्यूरेबल्स 38.59 और हेल्थकेयर 19.42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- क्या देश की इकोनॉमी से ज्यादा महत्वपूर्ण है CAB, Article 370 और राम मंदिर?

बैंकों के शेयरों में तेजी
आज बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 4.14 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.32 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वेदांता 3.75 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.38 फीसदी और कोल इंडिया 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयर 2.90 फीसदी, भारती एयरटेल2.47 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.62 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 1.33 फीसदी और बजाज ऑटो 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो