scriptशेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों तक लुढ़का, निफ्टी में 98 अंकों की गिरावटा | Sensex closed over 300 points down, Nifty plunged by 98 points | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों तक लुढ़का, निफ्टी में 98 अंकों की गिरावटा

सेंसेक्स 332.55 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38312.52 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ 11582.35 पर बंद हुआ।

Sep 03, 2018 / 04:01 pm

Saurabh Sharma

Sensex

शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों तक लुढ़का, निफ्टी में 98 अंकों की गिरावटा

नर्इ दिल्ली। शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार पूरी तरह से धड़ाम हो गया। जहां सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी भारी अंकों तक लुढ़का। जबकि आज सुबह सेंसेक्स आैर निफ्टी में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन बाजार बंद होने के बाद आंकड़ा पूरी तरह से विपरीत नजर आया। जहां सेंसेक्स में 332.55 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिली गिरावट
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स आैर निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 332.55 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38312.52 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ 11582.35 पर बंद हुआ। जबकि सुबह के कारोबार को देखते हुए उम्मीद लगार्इ जा रही थी कि पहला दिन निवेशकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। लेेकिन एेसा नहीं हो सका।

इन शेयर्स में देखने को मिली गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.38 फीसदी कमजोर हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं हैवीवेट शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज ऑटो, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, आईटीसी में बढ़त है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति में गिरावट का रुख देखने को मिला।

आज सुबह यह रहा था शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 55.13 अंकों की मजबूती के साथ 38,700.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,689.40 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.84 अंकों की बढ़त के साथ 38,915.91 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 71.3अंकों की बढ़त के साथ 11,751.80 पर खुला।

Home / Business / Market News / शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों तक लुढ़का, निफ्टी में 98 अंकों की गिरावटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो