scriptऐतिहासिक 45000 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकॉर्ड उंचाई पर | Sensex closes at historical 45000 mark, Nifty also at record high | Patrika News

ऐतिहासिक 45000 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकॉर्ड उंचाई पर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2020 04:07:52 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

पहले आरबीआई एमपीसी के फैसलों उसके बाद कोविड वैक्सीन अपडेट के कारण शेयर बाजार रिकॉर्ड उंचाई पर बंद
बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिला बड़ा उछाल, कंज्यूमर और फार्मा सेक्टर में तेजी, टैवल शेयरों भी बढ़त के साथ हुए बंद

Sensex closes at historical 45000 mark, Nifty also at record high

Sensex closes at historical 45000 mark, Nifty also at record high

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। सेंसेक्स ने कारोबारी सत्र के दौरान 45 हजार का स्तर तो पार किया ही, साथ सेंसेक्स बंद भी इसी स्तर पर हुआ। कुछ ऐसी ही तेजी निफ्टी 50 में भी देखने को मिली। शेयर बाजार में तेजी का मुख्य कारण आरबीआई एमपीसी में नीतिगत दरों को यथावत रखना और उससे भी बड़ी चीज इकोनॉमी के लिहाज से जीडीपी दरों का अनुमान पॉजिटिव नोट में लगाना रहा। उसके बाद कोविड वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही अपडेट की वजह से एयरलाइन और ट्रैवल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का बड़ा फैसला, बिना एटीएम पिन के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से निकाल पाएंगे 5 हजार रुपए

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद
शेयर बाजार में आज जबरदस्त रौनक देखने को मिली। खासकर सेंसेक्स के लिए बड़ा दिन साबित हुआ और 45 हजार के स्तर पर पहुंचा ही नहीं बल्कि बंद भी हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 446.90 अंकों की तेजी के साथ 45079.55 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 45,148.28 अंकों के साथ ऑल टाइम हाइक पर पहुंचा। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 124.65 अंकों की तेजी के साथ 13258.55 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 13,280.08 अंकों के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी के फैसले के बाद सेंसेक्स 45,000 के पार, नई ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 719.93 और बैंक निफ्टी 603.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 391.05 और फार्मा सेक्टर 189.58 अंकों पर बंद हुआ। ऑटो सेक्टर 105.44, कैपिटल गुड्स 147.52, बीएसई एफएमसीजी 161.50, बीएसई आईटी 105.97, बीएसई मेटल 133.15, तेल और गैस 11.62, बीएसई पीएसयू 48.04 और बीएसई टेक 70.87 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आईसीआईसीआई बैंक 4.19, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड4.11 फीसदी, अल्ट्रा टेक सीमेंट 4.04 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 3.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि आज एनएसई में गिरावट वाले शेयर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.88 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 0.73 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 0.68, एचसीएल टेक्नॉलजी 0.43 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो