scriptशेयर बाजार में तेजी बरकरार, पहली बार 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद | Sensex closes with all time high of 38000 nifty nears 11500 | Patrika News

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, पहली बार 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2018 03:52:21 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

आज पूरे दिन के कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 38024 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 22 अंकों तेजी के साथ 11471 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

Share Market

शेयर बाजार में तेजी बरकरार, पहली बार 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकाॅर्ड स्तर पर बंद

मुंबर्इ। अाज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 38000 के जादुर्इ आंकड़े पार करने के बद सेंसेक्स इसी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी भी अब 11500 के एेतिहासिक स्तर के तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज पूरे दिन के कारोबार बंद होते समय सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 38024 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 22 अंकों तेजी के साथ 11471 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। आज पूरे दिन बैंकिंक सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ मेटल सेक्टर में हल्की बढ़त देखने को मिली जिसके बाद सेंसेक्स को 38000 के पार बरकरार रहने में हल्का सपोर्ट मिला। मिडकैप इंडेक्स में भी करीब आधी फीसदी की तेजी देखने काे मिली। आज पूरे दिन के कारोबार में टाॅप गेनर्स की लिस्ट में आर्इसीआसीआर्इ बैंक, एकसिस बैंक आैर भारतीय स्टेट बैंक रहे वहीं गिरावट वाले शेयर्स में भारती एयरटेल, आेएनजीसी आैर टाइटन रहे।


दोपहर 12 बजेः इक्विटी बेंचमार्क ने सुबह की बढ़त को जारी रखते हुए दिखार्इ दिया। सेंसेक्स अभी भी 38000 के आंकड़े काे पार कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 11470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय सेंसेक्स में 129 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है। निफ्टी भी 25 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। सभी सेक्टोरियल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं वहीं बैंकिंग सेक्टर में सबसे अधिक लिवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों में आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, एक्सिस बैंक टाॅप गेनर्स बने हुए है वहीं भारती एयरटेल, आेएनजीसी आैर टाइटन में बिकवाली देखने को मिल रही है।


कैसे रहा था आज के कारोबार की शुरुअात
एशियार्इ बाजारों में मिले-जुले संकेत के बाद आज सुबह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुर्इ। सेंसेक्स रिकाॅर्ड तेजी के साथ इतिहास में पहली बार 38,000 के पार पहुंचकर कारोबार आज के कारोबार की शुरुआत की वहीं निफ्टी की नजर भी 11,500 के जादुर्इ आंकड़ें को पार करने पर है। आज कारोबार के शुरुआत में बीएसर्इ सेंसेक्स 118 अंक उछलकर 38,005 के स्तर पर आैर निफ्टी 28 अंक चढ़कर 11,477 के स्तर पर किया। सबुह में 671 शेयर्स में बढ़त तो वहीं 348 शेयर्स में गिरावट दिखी। वहीं 61 शेयर्स में कोर्इ बदलाव नहीं देखने काे मिला। मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिला। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ 16954 के स्तर पर आैर स्माॅलकैप इंडेक्स 77 अंकों की तेजी के साथ 16322 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया। सीएनएक्स निफ्टी भी 90 अंकों की उछाल के साथ 19232 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो