script222 अंकों की बढ़त लेकर नए रिकाॅर्ड के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 11,093 पर बंद हुआ निफ्टी | Sensex closes with new level 222 points, Nifty closes at 11,093 | Patrika News

222 अंकों की बढ़त लेकर नए रिकाॅर्ड के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 11,093 पर बंद हुआ निफ्टी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2018 05:21:12 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं, निफ्टी 11,093.4 तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 36,749.7 पर बंद हुआ।

Sensex

222 अंकों के नए रिकाॅर्ड के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 11,093 पर बंद हुआ निफ्टी

नर्इ दिल्ली। आज यानी 23 जुलार्इ 2018 को शेयर बाजार रिकाॅर्ड लेवल पर जाकर बंद हुअा। जहां सेंसेक्स में 250 अंकों तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 11090 के अंकों को पार गया। इससे पहले सुबह जब मार्केट खुला था तो सेंसेक्स आैर निफ्टी हरे निशान पर खुले थे। कुछ देर स्थिर रहने के बाद दोनों ने रफ्तार पकड़ी। आपको बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 11,093.4 तक पहुंचा जबकि सेंसेक्स ने 36,749.7 पर बंद हुआ।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप में देखने को मिला जोश
पहले बात बीएसई के मिडकैप इंडेक्स की करें तो इसमें 1.25 फीसदी से ज्यादा इजाफा देखने को मिला। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखार्इ दी। दूसरी आेर बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी तक उछाल देखने को मिला। मिडकैप शेयरों में एलएंडटी फाइनेंस, हैवेल्स, कैस्ट्रॉल और वक्रांगी 10-5 फीसदी तक की उछाल के साथ बंद हुए। टीवीएस मोटर, एमआरपीएल, 3एम इंडिया, एम्फैसिस और बायोकॉन 4.2-1.8 फीसदी तक लुढ़क गए। स्मॉलकैप शेयरों में आरएस सॉफ्टवेयर, पीसी ज्वेलर, वीएसटी, एसपी अपैरल्स और रॉयल ऑर्किड 18-10.7 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं टेक सॉल्यूशंस, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, श्रेई इंफ्रा और अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर 10-5.8 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

बीएसर्इ 222 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद
वहीं बीएसर्इ प्रमुख सूचकांक की करें तो आज सेंसेक्य एक नए रिकाॅर्ड लेवल पर पहुंचकर बुद हुआ। आज सेंसेक्स में 222 अंकों की बढ़त देखने को मिली आैर 36,719 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई में निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 11,085 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में यूपीएल, वेदांता, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक 15-3.3 फीसदी तक उछल कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, बजाज ऑटो, विप्रो, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज 6.3-0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो