script4 महीने बाद सेंसेक्स 40,000 के पार, PSU बैकों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन | Sensex cross 40,000 mark after 4 months | Patrika News

4 महीने बाद सेंसेक्स 40,000 के पार, PSU बैकों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 30, 2019 07:50:59 pm

Submitted by:

manish ranjan

शेयर बाजार में जोरदार तेजी
40,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स

share market
नई दिल्ली। 4 महीनों के बाद सेंसेक्स ने 40,000 के आंकड़ें को पार किया है। इससे पहले सेंसेक्स ने 4 जून 2019 को 40312 के रिकॉर्ड अंक को छूआ था। आज बाजार में जारी तेजी के चलते बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 220 अंक चढ़कर 40,051 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिली और यह 57 अंक चढ़कर 11,844 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में आज पीएसयू बैंकों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
क्यों रही बाजार में तेजी

लांग टर्म कैपिटल गेन (एलटीसीजी) टैक्स और लाभांश वितरण टैक्स में सरकार की ओर से राहत दिए जाने की उम्मीद में शेयर बाजारों में लगातार चार सत्रों से तेजी दर्ज की गई है। इन चार ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में कुल 1095.83 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। बेहतर तिमाही नतीजों, ब्रेक्जिट की समय सीमा बढ़ने और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर बेहतर उम्मीद बंधने से भी बाजार में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में रही तेजी

बुधवार के कारोबार में पीएसयू बैंक ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर सेंट्रल बैंक और सिडिंकेट बैंक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। सेंट्रल बैंक के शेयर में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई वहीं सिंडिकेट बैंक में भी 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वही आईटीआई का शेयर भी करीब 11 फीसदी उछला।
इन शेयरों में रही गिरावट

मार्केट की तेजी में जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उनमें इंफ्राटेल, आईआईएफएल, डिशटीवी, एसकेएफ इंफ्रा रहे।

बाजार की तेजी में इन शेयरों ने किया मालामाल
अगर 4 महीनों की अवधि पर नजर डालें तो कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। इस अवधि में Asian Paints ने 33.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। तो वही Maruti Suzuki के शेयर में 21.4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला। HUL की बात करें तो यहां निवेशकों को 20.6 फीसदी का रिटर्न मिला। जबकि मुकेश अंबानी की Reliance Industry ने 16.1 फीसदी और Sun Pharma ने 12.5 फीसदी रिटर्न दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो