scriptलगातार दूसरे दिन 36 हजारी हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11 हजार के करीब | Sensex crosses 36 thousand on second day, nifty reach to 11 thousand | Patrika News

लगातार दूसरे दिन 36 हजारी हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11 हजार के करीब

Published: Jul 10, 2018 09:53:37 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज सेंसेक्स 36,061.49 अंकों के साथ खुला, वहीं निफ्टी 10,900.65 अंकों पर खुला।

Share market

लगातार दूसरे दिन 36 हजारी हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 11 हजार के करीब

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से शयर बाजार में बिकवाली के दौर से निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं। मंगलवार को भी शेयर बाजार 36 हजार से ज्यादा अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 11 हजार के अंकों के करीब पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार का यह रुख निवेशकों के लिए काफी फायदे का सौदा है। वैसे भी पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में नरमी वजह से निवेशक काफी मायूस हो गए थे।

36 हजारी हुआ सेंसेक्स
पहले बात बांबे स्टाॅक एक्सचेंज की करें तो आज सेंसेक्स 36,061.49 अंकों के साथ खुला। सोमवार को कारोबार बंद होने के मुकाबले मंगलवार को 126.77 की बढ़त देखने को मिली। यह निवेशकों के लिए अच्छा संकेत हैं। जानकारों की मानें तो अगर सेंसेक्स पूरे दिन 36 हजार के आसपास रहता है तो निवेशकों के लिए आैर बेहतर होगा। क्योंकि पिछले कुछ समय से शेयर बाजार काफी तंगी के दौर से गुजर रहा था।

निफ्टी पहुंचा 11 हजार के करीब
वहीं दूसरी आेर निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। आंकड़ों की मानें तो जब निफ्टी खुला तो 10,900.65 पर ट्रेड हो रहा था। सोमवार के मुकाबले निफ्टी में 47.75 अंकों की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी भी पिछले कुछ समय में काफी स्लो था। निवेशकों को निफ्टी के कमजोर कारोबार करने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। जानकारों की मानें तो आज नहीं तो बुधवार को निफ्टी के 11 हजार के अंकों को पार कर सकता है।

सोमवार को एेसी थी शेयर बाजार की स्थिति
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 276.86 अंकों की तेजी के साथ 35,934.72 पर और निफ्टी 80.25 अंकों की तेजी के साथ 10,852.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 177.24 अंकों की तेजी के साथ 35,835.10 पर खुला और 276.86 अंकों या 0.78 फीसदी तेजी के साथ 35,934.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,977.37 के ऊपरी और 35,779.72 के निचले स्तर को छुआ।

मिड कै आैर स्माॅल कैप की स्थिति
वहीं सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही थी। मिडकैप सूचकांक 189.46 अंकों की तेजी के साथ 15,581.08 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 254.00 अंकों की तेजी के साथ 16,313.94 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 65.65 अंकों की तेजी के साथ 10,838.30 पर खुला और 80.25 अंकों या 0.74 फीसदी तेजी के साथ 10,852.90 पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो