scriptशतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम | Sensex declines 100 pts, Nifty slips below 11,900 Jet tumbles 12 PC | Patrika News

शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

Published: Jun 13, 2019 10:19:46 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 76.74 अंकों की गिरावट के साथ 39680.07 अंकों पर
निफ्टी 23.05 अंकों की गिरावट के साथ 11883.15 अंकों पर
यस बैंक के शेयरों में करीब9 फीसदी की बड़ी गिरावट

share market

शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

नई दिल्ली। ट्रेड वॉर, महंगाई के आंकड़े और जेट एयरवेज संकट के बीच आज शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स जहां शतकीय गिरावट के साथ खुला। वहीं निफ्टी भी 11900 अंकों के नीचे आ गया। बात जेट एयरवेज के शेयरों की करें तो स्टॉक एक्सचेंजों की ओर से जेट के शेयरों की ट्रेडिंग बंद करने के ऐलान के बाद आज 12 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। वहीं कल शाम को खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों का भी असर देखने को मिल रहा है। आज थोक महंगाई दर के आंकड़े भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में बाजार आज फिर से दबाव में दिख सकता है।

यह भी पढ़ेंः- IHFL मामलाः कंपनी ने व्हिसलब्लोअर्स पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज सेंसेक्स और निफ्टी कई कारणों की वजह से गिरावट की मार झेल रहे हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो 9.20 मिनट पर 76.74 अंकों की गिरावट के साथ 39680.07 अंकों पर पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 23.05 अंकों की गिरावट के साथ 11883.15 अंकों पर पहुंच गया हैै। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों क्रमश: 49.77 और 27.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुर्द सस्ती, आपके शहर में ये होंगे दाम

आईटी और टेक में गिरावट
अमरीकी शेयर बाजार में गिरावट आने से आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर 104.59 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर टेक में 50.23 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश 76.88 और 38.40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर 68.93, एफएमसीजी 49.49 और मेटल में 51.78 अंकों की गिरावट है। वहीं दूसरी कच्चे तेल की कीमतों में कटौती आने से ऑयल सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ग्रोथ में आई तेजी, मई में खुदरा महंगाई दर 3.05 फीसदी रही, अप्रैल में आईआईपी भी 3.4 फीसदी पर पहुंची

यस बैंक के शेयरों में गिरावट
बाजार खुलने के समय जहां जेट एयरवेज के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी। अब यही गिरावट यस बैंक के शेयरों में देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 8.79 फीसदी की गिरावट देचने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 5.53 फीसदी, वेद लिमिटेड के शेयरों में 2.41 फीसदी, टाटा स्टील के शेयरों में 1.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो