scriptजीडीपी आंकड़ों के कमजोर अनुमान से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,800 अंकों से नीचे | Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures | Patrika News

जीडीपी आंकड़ों के कमजोर अनुमान से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40,800 अंकों से नीचे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 29, 2019 04:25:07 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शुक्रवार को सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद
निफ्टी 50 95 अंक पिछड़ा, 12056 अंकों पर हुआ बंद
शुक्रवार शाम को आने वाले जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े

Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures

Sensex down 40,800 points due to weak estimates of GDP figures

नई दिल्ली। आज यानी शुक्रवार की शाम को सरकार जीडीपी ( GDP ) के आंकड़ों को जारी करने जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि तीसरी तिमाही में 4.3 से लेकर 4.7 फीसदी तक रहने की संभावना है। जिसकी वजह से शेयर बाजार ( share market ) में सुबह से ही गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने तक बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ( sensex ) में 336 अंकों की गिरावट आई है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 95 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- पीएनबी के 7 हजार करोड़ के बकाए पर नीरव मोदी के अलावा इन लोगों को जारी हुआ नोटिस

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40793.81 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 95.10 अंकों की गिरावट के साथ 12056.05 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप 24.97 और बीएसई स्मॉलकैप 67.21 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी बने फोर्ब्स की द रियल टाईम बिलियनेयर्स लिस्ट में 9वें सबसे व्यक्ति

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स पूरी तरह से लाल निशान पर बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 206.72 और 173.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 199.60 और कैपिटल गुड्स में 165.68 अंकों की गिरावट है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 98.37, एफएमसीजी 101.76, हेल्थकेयर 70.13, आईटी 109.24, मेटल 133.97, तेल और गैस 128.60, पीएसयू 55.40 और टेक में 30.81 अंकों की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : तीन दिन के बाद पेट्रोल की कीमत में इजाफा, डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल में 7.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड के शेयर्स 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। भारती एयरटेल 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में क्रमश: 0.74 और 0.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 5.74 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.56 फीसदी, यस बैंक 2.43 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.20 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो