scriptतेल कंपनियों की वापसी से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 450 अंकों की रिकवरी | Sensex down 900 points, Nifty also dips on 11 oct 2018 | Patrika News

तेल कंपनियों की वापसी से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 450 अंकों की रिकवरी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 11, 2018 01:55:14 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 900 आैर निफ्टी 300 अंकों की गिरावट देखने को आर्इ थी।

Sensex

900 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी हुआ धड़ाम

नर्इ दिल्ली। गुरुवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी की 900 अंकों की गिरावट के बाद तेल आैर गैस कंपनियों में वापसी देखी गर्इ। जिसकी वजह से सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। मौजूदा समय में सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ 34154.70 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट के साथ 10279.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं तेल आैर गैस कंपनियों का इंडेक्स 500 से ज्यादा अंकों की उछाल पर है। पीएसयू इंडेक्स भी 30 अंकों की उछाल पर आ गया है।

सुबह देखने को मिली थी भारी गिरावट
इससे पहले सुबह शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अमरीकी शेयर बाजार गिरने के बाद घरेलू शेयर बाजार में करीब 900 अंकों की गिरावट आ गर्इ थी। वहीं निफ्टी में भी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। सबसे ज्यादा आॅटाे आैर बैंक एक्सचेंज सेक्टर में कारोबार जबरदस्त गिरावट देखने को आर्इ थी। वहीं बीएसर्इ स्माॅल कैप आैर मिडकैप में बिकवाली का दौर अभी देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में ही 800 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बड़ी गिरावट के साथ खुला बाजार
मौजूदा समय में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 927 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है आैर 33861.77 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में मौजूदा समय में 280 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 2.68 अंकों की गिरावट के साथ 10182.35 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि बुधवार का दिन सेेंसेक्स आैर निफ्टी के लिए बेहतार कारोबारी दिन साबित हुआ था।

इन सेक्टर्स में भारी गिरावट
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की करें तो बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। आॅटो में 219.67 आैर बैंक एक्सचेंज में 755.66 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि कैपिटल गुड्स 189.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 138.57, एफएमसीजी 76.20, हेल्थकेयर 81.01, आर्इटी 105.81, मेटल 216.28 आैर पीएसयू में 71.90 अंकाें गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसर्इ मिडकैप में 131.32 अंकों की भारी गिरावट है। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप 91.14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

एक मिनट में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
बुधवार को जिस तरह का रुख बाजार का था उसे देखने को निवेशकों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि बाजार इतनी बड़ी गिरावट के साथ खुलेगा। बाजार खुलते ही निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। जब बुधवार को बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बंद हुआ हुआ था तो उसका मार्केट कैप 1,38,39,750.40 करोड़ रुपए था। जबकि आज सुबह जैसे ही बाजार खुला तो 900 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जिसकी वजह से मार्केट कैप 1,34,38,491.30 करोड़ रुपए पर आ गया। अगर दोनों मार्केट कैप के बीच के अंतर को देखा जाए तो 4,01,259 करोड़ रुपए का नुकसान देखने को मिला रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो