कोरोना वायरस, मूडीज अनुमान और तिमाही नतीजों की वजह से सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का
- सेंसेक्स 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41055.69 अंकों पर बंद
- निफ्टी 50 67.65 अंक गिरकर 12045.80 अंकों पर हुआ बंद
- ऑयल और फार्मा सेक्टर देखने को मिली सबसे बड़ी गिरावट
- छोटी-मझौली कंपनियां भी गिरी, विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के गिरने की एक नहीं कई वजह देखी जा रही हैं। कारोबारी सत्र के दौरान मूडीज का इकोनॉमी को लेकर अनुमान बाजार के लिए नुकसान दायक साबित हुआ। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस का असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है। ऑयल कंपनियों के तिमाही नतीजों ने भी बाजार के मिजाज को बिगाड़े रखा। दूसरी ओर छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली। दूसरा विदेशी निवेशकों की ओर से भी बिकवाली की गई।
यह भी पढ़ेंः- AGR DUES CASE: एयरटेल ने चुकाए 10 हजार करोड़, वोडा आईडिया को राहत नहीं
बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41055.69 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 67.65 अंकों की गिरावट के साथ 12045.80 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप में 155.59 अंकों की गिरावट आई और बीएसई मिड-कैप 138.87 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 148.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- ‘GSP Vs Import Duty’ पर टिका है अमरीकी राष्ट्रपति का सफल दौरा!
सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। तेल और गैस 335.59 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स सेक्टर में 228.91 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई हेल्थकेयर 209.73, बीएसई पीएसयू 150.13, बैंक निफ्टी 124.00, बैंक एक्सचेंज 102.05, बीएसई मेटल 81.02, बीएसई एफएमसीजी 77.36 और बीएसई ऑटो 35.37 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 422.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई आईटी 38.26 और बीएसई टेक 16.58 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- छोट व्यापारियों को ट्रंप के दौरे से हैं काफी उम्मीदें, क्या लगा पाएंगे ई-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम?
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो यस बैंक के शेयरों में 4.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं कोल इंडिया के शेयरों में 3.98 फीसदी, गेल इंडिया 3.79, हीरो मोटोकॉर्प 3.17 और ओएनजीसी 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं टाइटन कंपनी 1.71 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.46 फीसदी, टीसीएस 0.85 फीसदी, वेदांता 0.64 फीसदी और कोटक महिन्द्रा बैंक 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Market News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi