scriptसेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 10600 अंकों पर थमा, टीसीएस और विप्रो में बड़ी गिरावट | Sensex ends 146 points down, Nfty holds 10,600, TCS and wipro losers | Patrika News

सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 10600 अंकों पर थमा, टीसीएस और विप्रो में बड़ी गिरावट

Published: Feb 19, 2019 04:29:53 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 145.83 अंकों की गिरावट के साथ 35352.61 अंकों पर बंद हुआ।
निफ्टी 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 10604.35 अंकों पर बंद हुआ।
विप्रो और टीसीएस के शेयर्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखाई दी।

Sensex

सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 10600 अंकों पर थमा, टीसीएस और विप्रो में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। देश की बड़ी आईटी कंपनियों में गिरावट का दौर दिखने की वजह से शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई और लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार से आखिरी एक घंटे में अपनी बढ़त गंवाई। सेंसेक्स जहां 146 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,600 अंकों पर आकर बंद हो गया। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप दोनों अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें
-

230 रुपए की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर सोना, चांदी 100 रुपए चमकी



गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार
आज आखिरी एक घंटे में बिकवाली का दौर आने से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद बाजार लाल निशान पर आकर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.83 अंकों की गिरावट के साथ 35352.61 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 10604.35 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों अच्छी बढ़त के साथ देखे गए। जहां बीएसई स्मॉलकैप में 104.48 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बीएसई मिड-कैप में 152.50 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ें
-

अमरीका से डेढ़ अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदेगा आईओसी, पहली बार हुआ वार्षिक करार



सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त लेकिन आईटी में बड़ी गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और टेक सेक्टर ऐसे रहे जहां जहां गिरावट देखने को मिली। आईटी सेक्टर में गिरावट विप्रो और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली आने से देखने को मिली। आज आईटी सेक्टर 203.24 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं टेक सेक्टर में 65.36 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं फॉर्मा सेक्टर को छोड़ दिया जाए तो बाकी सेक्टर 100 से ज्यादा अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़त बैंक एक्सचेंज में देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज 395.25, बैंकि निफ्टी 302.95, कैपिटल गुड्स 234.02, ऑटो 198.96, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 150.03, एफएमसीजी 120.35, मेटल 200.61, तेल और गैस 233.53 और पीएसयू सेक्टर 101.31 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें
-

यह कंपनी बढ़ाने जा रही है चिदंबरम की मुश्किलें, 10,000 करोड़ रुपए की क्षति का करेगी मुकदमा



आईटी कंपनियों के शेयर्स में गिरावट
आईटी कंपनियों विप्रो और टीसीएस के शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैै। पहले बात विप्रो की करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। विप्रो के शेयर्स में आज 3.26 फीसदी गिरावट आई है। कुछ ऐसा ही हाल टीसीएस के शेयरों में भी देखपने को मिला है। टीसीएस के शेयर्स आज 3.18 फीसदी तक गिरे हैं। इंडसइंड बैंक के शेयर 2.79 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर 2.44 फीसदी तक गिरे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो