scriptइकोनॉमिक पैकेज से शेयर बाजार में 1400 अंकों की बढ़त, निवेशकों को 4.50 करोड़ का फायदा | Sensex extends rally to 3rd day surges 1,411 pts, Nifty end above 8600 | Patrika News

इकोनॉमिक पैकेज से शेयर बाजार में 1400 अंकों की बढ़त, निवेशकों को 4.50 करोड़ का फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 26, 2020 04:23:00 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली जबरदस्त तेजी
इंडसइंड बैंक 45 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ बंद

Share market closed

Sensex drops 200 pts due to Corona virus, Moody’s estimates and AGR

नई दिल्ली। देश को मिले आर्थिक पैकेज की वजह से शेयर बाजार को आखिरी एक घंटे में काफी बल मिला। सरकार ने आज 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया। जिसमें हर तबके के लोगों को राहत देने की कोशिश की गई। वहीं दूसरी ओर आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह बैंकिंग सेक्टर में बड़ा उछाल देखने को मिला। इन्हीं वजहों से आज सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से भी काफी खरीदारी की गई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर बाजार में किस तरह का माहौल देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः- भारत में प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना से लड़ने के लिए मिले 1225 रुपए

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त
आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़ते देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1410.99 अंकों की बढ़त के साथ 29946.77 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 323.60 अंकों की बढ़त के साथ 8641.45 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से काफी सपोर्ट देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप 340.87 अंक और बीएसई मिड-कैप 356.62 अंकों की तेजी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 356.90 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: FM का RBI को सुझाव, Loan EMI में मिल सकती है राहत

सभी सेक्टर्स में रौनक
आज बाजार के सभी सेक्टर्स में रौनक देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 1425.37 और बैंक निफ्टी 1132.85 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बीएसई ऑटो में 242.31 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 758.89, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 701.79, बीएसई एफएमसीजी 536.53, बीएसई हेल्थकेयर 177.36, बीएसई आईटी 470.73, बीएसई मेटल 9.55, तेल और गैस 190.81, बीएसई पीएसयू 96.07 और बीएसई टेक 294.12 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Trump के प्रोत्साहन पैकेज की वजह से सेंसेक्स 30 हजार के पार, निवेशकों ने एक घंटे में कमाए 4.5 लाख करोड़

इंडसइंड बैंक के शेयरों में इजाफा
आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बैंक के शेयर 44.67 फीसदी की बढ़त के साथ 435.90 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल 9.69 फीसदी, एलएंडटी 9.44 फीसदी, बजाज ऑटो 8.22 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों 8.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में आज 10.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। गेल इंडिया 3.24 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.90 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.69 फीसदी और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में 2.56 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Lockdown: सरकार के दखल के बाद Big Basket, Grofers, Flipkart और Amazon की फिर शुरू होगी सर्विस

4.50 लाख करोड़ रुपए कमाए
आज शेयर बाजार के निवेशकों को लगातार दूसरे दिन 4.5 लाख करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई हुई है। वास्तव में बीएसई के मार्केट में आज फिर अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बुधवार को बीएसई का मार्केट 1,08,50,177.06 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आज मार्केट बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,13,03,565.56 करोड़ पर पहुंच गया। अगर दोनों दिनों के बीच का अंतर देखें तो 453388.5 करोड़ रुपए हो जाता है। यहीं निवेशकों की कमाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो