scriptरुपए में गिरावट का दिखा बाजार पर असर, सेंसेक्स में 229 अंकों की गिरावट, निफ्टी 73 अंक लुढ़का | Sensex fell by 229 points, Nifty down 73 points | Patrika News

रुपए में गिरावट का दिखा बाजार पर असर, सेंसेक्स में 229 अंकों की गिरावट, निफ्टी 73 अंक लुढ़का

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2019 04:38:19 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 229.02 अंकों की गिरावट के साथ 40116.06 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 73 अंक लुढ़का, 11840.45 अंकों के साथ हुआ बंद
बैंकिंग सेक्टर में 674 अंकों की देखने को मिली बड़ी गिरावट

share_market.jpeg

Sensex and Nifty closed with gain, PC jeweler closed showed of 52 week

नई दिल्ली। रुपए में दो महीने के निचले स्तर पर जाने और यस बैैंक और एसबीआई के शेयरों में गिरावट की वजह से आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज कस प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 229.02 अंकों की गिरावट के साथ 40116.06 अंकों पर बंद हो गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 73 अंकों की गिरावट के साथ 11840.45 अंकों पर बंद हुआ। वहीं छोटी और मछौली कंपनियों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई स्मॉलकैप 152.83 और बीएसई मिडकैप 114.32 अंकों की गिरावट आई है। आपको बता दें कि आज रुपया डॉलर के मुकाबले 71.89 रुपए तक पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रुपए में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: सोना 110 रुपया चमका, चांदी की कीमत में 300 रुपए उछाल

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो बैंक एक्सचेंज में आज 674.12 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी 574 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कैपिटल गुड्स 268.27, हेल्थकेयर 168.93, मेटल 221.03, तेल और गैस 114.12 और पीएसयू में 145.83 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं ऑटो 18.84, एफएमसीजी 66.78 और टेक में 10.80 अंकों की मामूली गिरावट आई है। दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 96.18 और आईटी में 25.80 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- डॉलर के मुकाबले 2 महीने के निचले स्तर पर रुपया, 30 पैसे से ज्यादा कमजोर

फायदे और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात फायदे या बढ़त वाले शेयरों की करें तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 3.76 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.96 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.81 फीसदी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों को 6.44 फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं गेल इंडिया के शेयरों में 4.83 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 4.81 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 4.41 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 3.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो