scriptकर्नाटक चुनाव से उबरा शेयर बाजार, 318 प्वाइंट्स के बढ़त के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद | Sensex gains 318 points and nifty up more than 83 points | Patrika News

कर्नाटक चुनाव से उबरा शेयर बाजार, 318 प्वाइंट्स के बढ़त के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद

Published: May 24, 2018 04:33:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.32 फीसदी टूटा, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा।

Share market

कर्नाटक चुनाव से उबरा शेयर बाजार, 318 प्वाइंट्स के बढ़त के साथ बंद हुअा शेयर बाजार, निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद

नर्इ दिल्ली। कर्नाटक के नाटक के 10 दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट में रंगत दिखार्इ दी। जहां सेंसेक्स 318.20 अंकों की बढ़त के साथ 34,663.11 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 83.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,513.85 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा राहत निवेशकों को हुर्इ। भले ही इतने दिनों के नुकसान की भरपार्इ को निवेशक पूरी नहीं कर सके, लेकिन बुधवार के हिसाब निवेशकों 50 हजार करोड़ रुपए के फायदे पर बंद हुआ। बुधवार को निवेयाकों को करीब एक लाख करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था।

तो भाने लगे हैं मार्केट को कुमारस्वामी
भले ही बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ लेने से पहले शेयर मार्केट कमजोरी के साथ बंद हुआ था, लेकिन गुरुवार को सुबह जब मार्केट खुला तो सेंसेक्स आैर निफ्टी हरे निशान पर दिखार्इ दिए। निफ्टी आैर सेंसेक्स में बिकवाली के दौर से निवेशकों को लाभ हुआ! अगर मिड कैप को छोड़ दिया जाए तो सभी फायदे में देखे गए। शुरुआती बढ़त के बाद मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.32 फीसदी टूटा। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा।

इनमें देखने को मिली कमजोरी
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,347.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा इंडेक्स 0.38 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.43 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसज 0.26 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.41 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.09 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.16 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

निवेशकों को हुआ 50 हजार करोड़ का फायदा
आज जब सेंसेक्स बंद हुआ तो मार्केट कैप 1,45,58,921 करोड़ रुपए था, जबकि बुधवार को यही मार्केट कैप 1,45,05,457 करोड़ रुपए था। यानी निवेशकों को बुधवार के मुकाबले 53,464 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। जानकारों की मानें तो वैसे तो यह कोर्इ बड़ा फायदा नहीं है। लेकिन शुरूआत होने के बाद अब बड़ा फायदा होने के आसार हैं। जानकारों की मानें तो असली मुनाफे का पता सोमवार से पता चलेगा। यह हफ्ता कुछ खास नहीं रहा है। अगले हफ्ते सभी कारोबारी दिन बेहतर आैर हरे निशान पर खुलते हैं तो कुछ फायदा होने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो