script

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सेंसेक्स 750 अंक ऊपर

Published: Mar 01, 2016 03:09:00 pm

फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 726.87 पॉइंट की तेजी के साथ 23,728.87 पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में 220.40 पॉइंट की तेजी है, निफ्टी 7,207.45 पर कारोबार कर रहा है

Sensex

Sensex

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी में जहां 400 पॉइंट की तेजी देखने को मिली है वहीं सेंसेक्स करीब 591 तक उछल गया है। इसके अलावा स्मॉलकैप, मिडकैप में उछाल देखने को मिल रहा है। सोमवार को आम बजट पेश किए जाने के बाद अब आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ब्याज दरों में कटौती को लेकर घोषणा करनी है।

12 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 2.52 फीसदी यानी 579 अंकों की तेजी के साथ 23,581 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 2.51 यानी 175 अंक उछलकर 7,162.50 के स्तर पर कारोबार करता देखा जा रहा है। कारोबारियों ने कहा कि बजट पेश हो गया और अब ध्यान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की निवेश एवं वृद्धि बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीति की पहलों पर है।

फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 726.87 पॉइंट की तेजी के साथ 23,728.87 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 220.40 पॉइंट की तेजी है। निफ्टी 7,207.45 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी-फिफ्टी में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, वेदांता, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टीसीएस शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी, एचयूएल, डॉ. रेड्डी और एचडीएफसी शामिल हैं। इन कंपनियों के शेयरों में 1.25 फीसदी तक की गिरावट है।

ट्रेंडिंग वीडियो