scriptरुपए की मजबूती से शेयर बाजार में बंपर बढ़त, सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला, निफ्टी 11,500 के पार | Sensex jumps 300 points, Nifty nears 11,500, Rupee opens 18 paise high | Patrika News

रुपए की मजबूती से शेयर बाजार में बंपर बढ़त, सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला, निफ्टी 11,500 के पार

Published: Mar 18, 2019 09:50:01 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में सोमवार 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त।
निफ्टी ने 11500 अंकों के आंकड़े को किया पार।
रुपया आज 18 पैसे की बढ़त के साथ 68.91 के स्तर पर खुला

Sensex

रुपए की मजबूती से शेयर बाजार में बंपर बढ़त, सेंसेक्स 300 अंकों तक उछला, निफ्टी 11,500 के पार

नई दिल्ली। रुपए में मजबूती की वजह से शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन के पहले सत्र में बंपर बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त तक पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 11,500 अंकों के आंकड़े को पार किया। इससे पहले आज शेयर बाजार 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। वहीं निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली थी। अगर बात रुपए की करें तो डॉलर के मुकाबले आज रुपया 68.91 रुपए पर खुला है। आपको बता दें कि यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है।

सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर बढ़त
आज सोमवार को शेयर बाजार में शुरूआती दौर से बंपर बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.53 अंकों की बढ़त के साथ 38311.85 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 83.05 अंकों की बढ़त के साथ 11509.90 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों में बढ़त दिखाई दे रही है। जहां बीएसई स्मॉल कैप 78.50 अंक और बीएसई मिड-कैप 94.13 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

बैंकिंग सेक्टर में बूम
विदेशी निवशकों के जबकर भारत में निवेश करने से बैंकिंग सेक्टर में बूम दिखाई दे रहा है। आज बैंक एक्सचेंज 393.27 और बैंक निफ्टी 342.35 अंकों की बंपर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑयल कंपनियों के शेयरों में लिवाली होने से सेक्टर 236.07 अंकों की बड़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 98.70, कैपिटल गुड्स 62.72, पीएसयू 74.24 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो और फार्मा सेक्टर दोनों दबाव में दिखाई दे रहे हैं। दोनों में क्रमश: 16.96 और 63.01 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

ऑयल कंपनियों के शेयरों में बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ऑयल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। आईओसी के शेयर 5.02 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। वहीं पॉवर ग्रिड 2.10 फीसदी, बीपीसीएल के शेयर 2.02 फीसदी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में 1.99 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कोटक बैंक के शेयरों में 2.31 फीसदी की बड़त मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में सबसे आगे नाम मारुति सुजुकी का है। जिसके शेयरों में 2.46 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। वहीं सनफार्मा के शेयरों में 0.69 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

रुपए में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे की बढ़त के साथ 68.91 के स्तर पर खुला है। रुपया आज 7 महीने की उंचाई पर खुला है और ये 10 अगस्त के बाद सबसे शीर्ष स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 69.09 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो