scriptआरबीआई क्रेडिट पॉलिसी से पहले बाजार में गिरावट के साथ कारोबार | Sensex Nifty dips before RBI credit policy | Patrika News

आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी से पहले बाजार में गिरावट के साथ कारोबार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2017 10:21:25 am

Submitted by:

manish ranjan

शेयर बाजार में गिरावट

stock
नई दिल्ली। आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी आने से पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को सुबह 10.09 बजे सेंसेक्स 81 अंक की गिरावट के साथ 32721 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 31 अंक की गिरावट के साथ 10088 अंक पर है। वहीं इंडेक्स की बात करें तो नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.09 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। सेक्टर्स को देखा जाए तो बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में कमजोरी से बाजार पर दबाव हैं। हालांकि आईटी, मीडिया और रियल्टी शेयरों में खरीददारी दिख रही है। रुपए की बात करें तो बुधवार को रुपए की शुरूआत भी गिरावट के साथ हुई । डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 64.45 के स्तर पर खुला।

छोटे शेयरों में खरीदारी

बुधवार के कारोबारी सत्र में शुरुआती कारोबार में स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिख रही है। वहीं मिडकैप शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.42 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.06 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.70 फीसदी तक बढ़े हैं।
विदेशी बाजार में भी गिरावट

अमरीकी बाजारों में गिरावट से बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.39 फीसदी गिरकर 10,104 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 202 अंक की गिरावट के साथ 22,420 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 265 अंक टूटकर 28,577 अंक पर कारोबार कर रहा है।वहीं कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 2495 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 121 अंक फिसलकर 10446 अंक कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 23 अंक लुढ़ककर 3280 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.58 फीसदी गिरकर 3418 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को अमरीकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 109 अंक गिरकर 24,181 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक टूटकर 2,630 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 13 अंक लुढ़ककर 6,762.2 के स्तर पर बंद हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो