scriptसपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, पीएसयू बैंकों में आया 16 फीयदी का उछाल | Sensex, Nifty open flat note, PSU banks jump up to 16 percent | Patrika News

सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, पीएसयू बैंकों में आया 16 फीयदी का उछाल

Published: Feb 21, 2019 09:54:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सूचकांक सेंसेक्स 37.63 अंकों की बढ़त के साथ 35793.89 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी में 8.20 अंको की बढ़त के साथ 10743.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार, पीएसयू बैंकों में आया 16 फीयदी का उछाल

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार के जोरदार बढ़त के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सहित एक दर्जन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए पूंजी में 48,239 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के फैसले के बाद बैंकों में 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्मॉलकैप और मिडकैप दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सपाट स्तर खुला शेयर बाजार
आज शेयर बाजार शेयर खुला है। मौजूदा समय में शेयर बाजार सपाट कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.63 अंकों की बढ़त के साथ 35793.89 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 8.20 अंको की बढ़त के साथ 10743.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 56.33 और बीएसई मिडकैप 53.18 अंकों पर दिखाई दे रहे हैं।

बैैंकों में आई मजबूती
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा बैंकों को 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद करने के बाद बैंकिंग सेक्टर में मजबूती देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 130.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 70 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल में 68.57, मेटल 77.11 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में एक बार फिर से 109.59 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल में 55.66 अंकों की गिरावट दिखाई दे रही है।

बैंकों के शेयरों में उछाल
केंद्र सरकार से राहत मिलने के बाद पब्लिक सेक्टर बैंकों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज में कॉरपोरेशन बैंक के शेयर में 13.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। यको बैंक में 8.75 फीसदी, मोतीलाल 7.79, टाटा स्टील 7.35 और आईओबी के शेयरों में 6.86 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो