बाजार

बैंकिंग सेक्टर आैर कैपिटल गुड्स में गिरावट से सेंसेक्स आैर निफ्टी की कमजोर शुरूअात

सेंसेक्स 57.80 अंकों की बढ़त के साथ 36444.41 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 10920.10 अंकों पर कारोबार कर रही है।

Jan 21, 2019 / 09:52 am

Saurabh Sharma

बैंकिंग सेक्टर आैर कैपिटल गुड्स में गिरावट से सेंसेक्स आैर निफ्टी की कमजोर शुरूअात

नर्इ दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर आैर कैपिटल गुड्स सेक्टर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन काफी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। इन दोनों सेक्टर की वजह से सेंसेक्स आैर निफ्टी की कमजोर शुरूआज हुर्इ है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 5.33 आैर निफ्टी 12.10 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले आज सेंसेक्स 64.65 अंकों की मजबूती आैर निफ्टी 15.90 अंकों की कमजोरी के साथ खुले थे। आइए आइए आपको भी बताते हैं कि आज सेंसेक्स आैर निफ्टी किस तरह से कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स आैर निफ्टी में देखने को मिल रही रिकवरी
ताजा अांकड़ों के अनुसार सेंसेक्स आैर निफ्टी में रिकवरी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.80 अंकों की बढ़त के साथ 36444.41 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 13.15 अंकों की बढ़त के साथ 10920.10 अंकों पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी आेर बीएसई स्मॉल कैप अौर बीएसई मिड-कैप दोनों दबाव में दिखार्इ रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप14.75 आैर बीएसई मिड-कैप 6.65 अंकों की गिरावट पर हैं।

बैंकिंग सेक्टर में आर्इ गिरावट
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में बैंक एक्सचेंज 54.04 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 50.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स में 226.29 अंकों की बडी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसर्इ पीएययू में 12.41 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 0.90, इंडसइंड बैंक में 0.72 आैर कोटक महिन्द्रा बैंक 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Home / Business / Market News / बैंकिंग सेक्टर आैर कैपिटल गुड्स में गिरावट से सेंसेक्स आैर निफ्टी की कमजोर शुरूअात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.