scriptहरे निशान पर खुले बाजार, आज भी रिकाॅर्ड स्तर को पार कर सकता है सेंसेक्स | Sensex open at 36500 and nifty open at 11016 on thursday | Patrika News

हरे निशान पर खुले बाजार, आज भी रिकाॅर्ड स्तर को पार कर सकता है सेंसेक्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 19, 2018 09:47:20 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुरुवार को सेंसेक्स 123.49 अंकों की बढ़त के साथ 36496.93 पर खुला, वहीं निफ्टी 36 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11016.45 पर खुला।

Sensex

हरे निशान पर खुले बाजार, आज भी रिकाॅर्ड स्तर को पार क सकता है सेंसेक्स

नर्इ दिल्ली। बुधवार को सेंसेक्स रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया था। जिसके बाद गुरुवार को भी उम्मीद लगार्इ जा रही है कि वो एक नए स्तर को छू लेगा। एेसी संभावना इसलिए भी लगार्इ जार ही है क्योंकि गुरुवार को भी बाजार हरे निशान पर खुले हैं। जहां सेंसेक्य 36500 के आसपास है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी भी 11016 के स्तर को छू रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि बाजार आज किस लेवल पर पहुंचता है।

हरे निशान पर खुला सेंसेक्स
गुरुवार को सेंसेक्स 123.49 अंकों की बढ़त के साथ 36496.93 पर खुला। बुधवार के मुकाबले सेंसेक्स में 0.34 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। उम्मीद लगार्इ जा रही है आज सेंसेक्स एक नए स्तर की आेर पहुंच सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स ने अब तक के नए स्तर को पार किया था। जो एक रिकाॅर्ड था।

सेंसेक्स के गेनर्स आैर लूजर्स
गुरुवार सुबह सेंसेक्स में हरे निशान पर व्यापार करने वाली कंपनियां ओएनजीसी 2.69 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.98 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.91 फीसदी, यस बैंक 0.80 फीसदी आैर हीरो मोटोकॉर्प 0.63 फीसदी रहीं लाल निशान पर व्यापार करने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, वेदांता, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर आैर टाटा मोटर्स शामिल हैं।

निफ्टी में बढ़त के साथ खुला
अगर बात निफ्टी की करें तो आज 36 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11016.45 पर खुला। बुधवार के मुकाबले 0.33 फीसदी वृद्घि देखने को मिली। निफ्टी भी कुछ दिनों से 11 हजार आैर उससे कुछ ज्यादा पर स्थिर है। निवेशकों का कहना आने वाले समय में निफ्टी से आैर फायदा होने के आसार है।आपको बता दें कि कल सेंसेक्स साथ निफ्टी अच्छे स्तर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी के गेनर्स् आैर लूजर्स
आज सुबह निफ्टी में हरे निशान पर कारोबार करने वाली कंपनियों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 4.08 फीसदी, ओएनजीसी 2.66 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.47 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.71 फीसदी आैर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.67 फीसदी शामिल रहीं। वहीं लाल निशान पर काम करने वाली कंपनियों में टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, यूपीएल आैर टाटा मोटर्स शामिल रहीं।

बुधवार को एेसा रहा था व्यापार
बुधवार को शेयर बाजारों में गिरावट के साथ बंद हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.52 अंकों की गिरावट के साथ 36,373.44 पर और निफ्टी 27.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,980.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 202.45 अंकों की तेजी के साथ 36,722.41 पर खुला और 146.52 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 36,373.44 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,747.87 के ऊपरी और 36,320.92 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो