scriptलगातार चौथे दिन सेंसेक्स 36 हजार के पार पहुंचा, 11 हजारी हुआ निफ्टी | Sensex open crosses again 36000, nifty open on 11 thousand | Patrika News

लगातार चौथे दिन सेंसेक्स 36 हजार के पार पहुंचा, 11 हजारी हुआ निफ्टी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2018 09:40:54 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज सेंसेक्स 110.93 अंकों की बढ़त के साथ 36376.86 अंकों पर खुला, आज निफ्टी 62.60 अंकों के साथ 11010.90 पर व्यापार कर रहा है।

sensex

लगातार चौथे दिन सेंसेक्स 36 हजार के पार पहुंचा, 11 हजारी हुआ निफ्टी

नर्इ दिल्ली। देश की आर्इटी कंपनियों के फायदे आैर बढ़त होने से लगातार चौथे दिन सेंसेक्स 36 हजार खुला। वहीं काफी दिनों से कयास लगाया जा रहा था निफ्टी 11 हजारी हो सकता है। तो उसने भी आज 11 हजार की छलांग लगा ही ली। आपको बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में मामूली सी कमजोरी देखने को मिली थी। आइए आपको भी बताते हैं कि गुरुवार को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स आैर निफ्टी का क्या हाल रहा।

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
बीएसर्इ में पिछले चार दिनों से बिकवाली का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों की तरह लगातार चौथे दिन 36 हजार की छलांग लगाते हुए बढ़त के साथ खुला। आंकड़ों के अनुसार आज सेंसेक्स 110.93 अंकों की बढ़त के साथ 36376.86 अंकों पर खुला। सेंसेक्स में आज 0.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आपको बता दें बुधवार को सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।

बीएसर्इ की फायदे आैर नुकसान वाली कंपनियां
गुरुवार को जब बाजार खुला तो फायदे की टाॅप पांच कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 5.47 फीसदी, बजाज आॅटो 2.11 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.59, इंफोसिस 1.37, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.03 शामिल रहीं। वहीं जो कंपनियां लाल निशान पर रन कर रही हैं उनमें कोल इंडिया, वेदांता, टाटा माेटर्स, टाटा स्टील आैर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शामिल हैं।

11 हजारी हुआ निफ्टी
वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज अच्छी छलांग लगाते हुए 11 हजारी बन गया। पिछले तीन चार दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में निफ्टी 11 हजारी हो जाएगा। आंंकड़ों पर बात करें तो आज निफ्टी 62.60 अंकों के साथ 11010.90 पर व्यापार कर रहा है। आपको बता दें कि बुधवार को जब बाजार बंद हुआ था कि निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ था। एेसे में आप कयास लगाए जा रहे थे कि गुरुवार को बाजार में रौनक दिखार्इ दे सकते हैं।

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था व्यापार
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26.31 अंकों की तेजी के साथ 36,265.93 पर और निफ्टी 1.05 अंकों की तेजी के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.64 अंकों की तेजी के साथ 36,299.26 पर खुला और 26.31 अंकों या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 36,265.93 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,362.30 के ऊपरी स्तर और 36,169.70 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो