scriptसुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 9884 के स्तर पर | Sensex opens with sligt margin Nifty trades at 9884 | Patrika News

सुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 9884 के स्तर पर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2017 10:06:58 am

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स 25 अंको की बढ़त के साथ 31,522 के स्तर पर और निफ्टी भी 25 अंक बढक़र 9884 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

Share market

नई दिल्ली। बुधवार को रिजर्व बैंक के समीक्षा बैठक के पहले शेयर मार्केट की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई। सेंसेक्स 25 अंको की बढ़त के साथ 31,522 के स्तर पर और निफ्टी भी 25 अंक बढक़र 9884 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। आज मिडकैप और स्माल कैप के शेयरों मे भी सुस्ती देखने को मिली।


सेक्टोरिलय इंडेक्स में ऑटो, आईटी और मेटल के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर ऑयल एंड गैस के शेयरो में लिवाली देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं ऑयल एंड गैस के सेक्टर्स मे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी भी 15 अंक गिरकर 24088 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों की बात करें तो हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, आईटीसी, भारत पेट्रोलियम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एशियन पेन्ट्स और ल्युपिन के शेयर्स ग्रीन जोन मे करोबार कर रहे हैं। जबकि, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स डीवीआर और टाटा मोटर्स के शेयर्स रेड जोन मे करोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयर मे देखने को मिल रही है।


अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी हल्की बढ़त

एशियाई बाजर मे भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। जापान को निक्केई 28 अंको की बढ़त के साथ 20,642 अंक पर करोबार कर रहा है। चीन का हैंग सेंग भी 213 अंको की भारी बढ़त के साथ 28,386 के स्तर पर करोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो, ये भी 21 अंक चढक़र 2394 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए है। प्रमुख इंडेक्स नैस्डेक 15 अंक चढक़र 6531 पर और डाओ जोंस 84 अंक चढक़र 22641 के स्तर पर बंद हुआ।


रुपए की मजबूत शुरूआत

बुधवार को रुपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए 14 पैसे चढक़र 65.36 स्तर पर खुला। इसके पहले मंगलवार को रुपए मे कमजोरी देखने को मिला था। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 65.50 पर बंद हुआ था। आज डॉलर के मुकाबले रुपए को 65.54 से 65.9 के बीच ट्रेंड करने की संभावना है। अमेरीका में ब्याज दरों के बढऩे के अनुमान के बाद डॉलर को सर्पोट मिला है और इस वजह से डॉलर अभी पिछले पांच महीने के सबसे उपरी स्तर पर चला गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो