scriptशेयर मार्केटः रुपए में मजबूती आैर आर्इटी सेक्टर में बढ़त से सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल | Sensex rises by more than 200 points due to boosts rupee and IT sector | Patrika News

शेयर मार्केटः रुपए में मजबूती आैर आर्इटी सेक्टर में बढ़त से सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2019 09:47:44 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 194.91 अंकों की मजबूती के साथ 36175.84 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 53.10 अंकों की बढ़त के साथ 10855.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

शेयर मार्केटः रुपए में मजबूती आैर आर्इटी सेक्टर में बढ़त से सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की उछाल

नर्इ दिल्ली। बुधवार को शेयर मार्केट में रुपए में मामूली तेजी आैर आर्इटी सेक्टर के बढ़त के साथ खुलने से खरीदारी दौर देखने को मिल रहा है। जहां सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी में 60 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखार्इ दे रही है। इससे पहले शेयर बाजार में बीएसर्इ का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122.23 अंकों की तेजी के साथ 36103.16 अंकों पर खुला था। वहीं दूसरी आेर एनएसर्इ का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 23.55 अंकों की बढ़त के साथ 10825.70 अंकों कारोबार कर रहा है।

बढ़त के साथ कारोबार
रुपए में मजबूती आैर आर्इटी सेक्टर में तेजी की वजह से सेंसेक्स आैर निफ्टी में बढ़त दिखार्इ देर ही है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 194.91 अंकों की मजबूती के साथ 36175.84 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 53.10 अंकों की बढ़त के साथ 10855.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ स्माॅलकैप 52.75 अंक आैर बीएसर्इ मिडकैप 60.54 अंकों के कारोबारी स्तर पर कारोेबार कर रहे हैं। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का मिडकैप 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आर्इटी सेक्टर में बढ़त
वैसे तो अभी तक किसी आर्इटी कंपनी के नतीजे नहीं आए हैं, उसके बाद भी आर्इटी सेक्टर में तेजी दिखार्इ दे रही है। आज आर्इटी सेक्टर 132.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आॅटो सेक्टर में 136.39 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं बैंक एक्स आैर बैंक निफ्टी क्रमशः 128.32आैर 121.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। तेल एवं गैस सेक्टर में 21.05 अंकों की मजबूती दिखार्इ दे रही है।

रुपए में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे चढ़कर 70.05 के स्तर पर खुला है। रुपए में कल भारी गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 52 पैसे टूटकर 70.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो