script

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 159 अंक और निफ्टी 57 अंक फिसला

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2018 05:49:17 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बीएसई में कुल 2765 कंपनियों में लेनदेन हुआ जिसमें से 941 बढ़त में और 1658 गिरावट में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Sensex

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 159 अंक और निफ्टी 57 अंक फिसला

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को करीब आधी फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे बीएसई का सेंसेक्स 159 अंक और एनएसई का निफ्टी 57 अंक उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122 अंकों की बढ़त लेकर 35545.22 अंक पर खुला और शुरूआत में ही लिवाली के बल पर यह 35578.24 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों का असर हुआ जिससे मुनाफावसूली शुरू हो गई और सेंसेक्स 35106.57 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35423.48 अंक की तुलना में 159.07 अंक अर्थात 0.45 फीसदी फिसलकर 35264.41 अंक पर रहा।
बीएसई के अधिकांश समूह गिरकर बंद हुए

इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18 अंकों की बढ़त के साथ 10732.35अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 10736.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से यह 10604.65 अंक तक लुढ़क गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10714.30 अंक की तुलना में 57 अंक अर्थात 0.53 फीसदी फिसलकर 10657.30 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.75 फीसदी उतरकर 15335.47 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 फीसदी गिरकर 15920.44 अंक पर रहा। बीएसई में हुई बिकवाली के दबाव में अधिकांश समूह गिरकर बंद हुये।
आईटी-टेक को छोड़कर सभी समूहों में गिरावट

आईटी 0.88 फीसदी और टेक 0.42 फीसदी की बढ़त को छोड़कर सभी समूह उतरकर बंद हुए जिसमें टेलीकॉम 2.61 फीसदी, धातु 1.80 फीसदी, पॉवर 1.69 फीसदी, यूटिलिटी 1.48 फीसदी, रियल्टी 1.29 फीसदी, बेसिक मटेरियल्स 1.24 फीसदी और एनर्जी 1.19 फीसदी शामिल है। बीएसई में कुल 2765 कंपनियों में लेनदेन हुआ जिसमें से 941 बढ़त में और 1658 गिरावट में रहे जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अधिकांश वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट

वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे। चीन का शंघाई कंपोजिट 2.फीसदी, जापान का निक्की 2.21 फीसदी, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.99 फीसदी और जर्मनी का डीएएक्स 0.25 फीसदी की गिरावट में रहा। इस दौरान हांगकांग का हैंगसेंग 1.61 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। बीएसई के सेंसेक्स में शामिल अधिकांश कंपिनयां बिकवाली के दबाव दिखी। इससे एनटीपीसी में सबसे अधिक 3.67 फीसदी की गिरावट हुई। इसके साथ ही एयरटेल 3.64 फीसदी, अदानी पोट््र्स 2.37 फीसदी, हीरोमोटोकार्प 1.68 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.65 फीसदी, ओएनजीसी 1.64 फीसदी, महिंद्रा 1.43 फीसदी, कोल इंडिया 1.34 फीसदी, रिलायंस 1.22 फीसदी, टाटा स्टील 1.22 फीसदी, एल एंड टी 1.22 फीसदी, आईटीसी 1.13 फीसदी, एचडीएफसी 1.11 फीसदी, एचडीएफसी 1.11 फीसदी, येस बैंक 0.77 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.76 फीसदी, पावरग्रिड 0.75 फीसदी, कोटक बैंक 0.25 फीसदी, विप्रो 0.17 फीसदी, स्टेट बैंक 0.08 फीसदी और टाटाएटीआरडीवीआर 0.06 फीसदी की गिरावट में रहे।
इन शेयरों में रही बढ़त

बढ़त में रहने वालों में एशियन पेंट 2.33 फीसदी, इंफोसिस 2.12 फीसदी, वेदांता 1.25 फीसदी, बजाज ऑटो 1.00 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.71 फीसदी, सन फार्मा 0.54 फीसदी, टीसीएस 0.45 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.43 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 0.32 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर 0.14 फीसदी और मारूति 0.07 फीसदी शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो