scriptएग्जिट पोल आने से पहले शेयर बाजार जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 537 अंक और निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ बंद | Sensex soars 537 pts ahead of exit polls, Nifty above 11,400 | Patrika News

एग्जिट पोल आने से पहले शेयर बाजार जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 537 अंक और निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ बंद

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2019 07:57:55 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 537.29 अंकों की बढ़त के साथ 37930.77 अंकों पर बंद
निफ्टी 150.05 अंकों की बढ़त के साथ 11407.15 अंकों पर बंद
बैंक एक्सचेंज में 643.59 और बैंक निफ्टी 594.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद

Sensex

एग्जिट पोल आने से पहले शेयर बाजार जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 537 अंक और निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ बंद

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में जबरदस्त लिवाली देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 537 अंक की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 150 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में तेजी कारण बजाज ऑटो के परिणाम से आई तेजी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में उछाल को बताया जा रहा है। खास बात ये है कि शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन एक नोट पर बंद हुआ है जब दो दिन के बाद देश के लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने वाले हैं। यही एग्जिट सोमवार से शुरू कारोबार सप्ताह की दशा और दशा तय करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- नर्इ सरकार को मिलेगें मुसिबतों के उपहार, क्या झेल पाएगी इन सब का भार

जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
आज शेयर बाजार में जबरदस्त हरियाली देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 537.29 अंकों की बढ़त के साथ 37930.77 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 150.05 अंकों की बढ़त के साथ 11407.15 अंकों पर बंद हुआ है। पिछले कई दिनों से बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में छाई मायूसी काफूर हो गई। दोनों आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। बीएसई स्मॉलकैप 70.42 अंक और बीएसई मिडकैप 153.48 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- बफेट ने अमेजन में 90.4 करोड़ डॉलर के दांव का किया खुलासा, फिर कही यह बात

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर सेक्टर में जबरदस्त तेजी
आज बजाज ऑटो के परिणाम आने से ऑटो सेक्टर में तेजी दिखाई दी। ऑटो सेक्टर आज 436.61 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज में 643.59 और बैंक निफ्टी 594.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 242.83, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 213.38, एफएमसीजी 261.91, तेल और गैस 83.08 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो हेल्थकेयर 132.58, आईटी 129.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन पर फूटा भारतीयों का गुस्सा, जूतों पर दिखीं हिंदू देवी देवताआें की तस्वीरें

इन शेयरों में जबरदस्त इजाफा
आज जिन शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है वो जी लिमिटेड और बजाज फाइनेंस हैं। जी के शेयरों में 8.32 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बजाज फाइनेंस 5.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बजाज फिनसर्व के शेयरों में 4.75 फीसदी, मारुति 4.48 और हीरो मोटर्स के शेयरों में 4.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। गिरावट वाले शेयरों में डॉ. रेड्डी, यस बैंक, आईओसी और हिंडाल्को के शेयर प्रमुख हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो