script

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 110 अंकों की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 03, 2018 11:45:03 am

Submitted by:

manish ranjan

तिमाही नतीजों से बाजार में लौटी रौनक

stock
नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है। सुबह 11.34 बजे सेंसेक्स 110 अंकों की तेजी के साथ 33923 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं एनएसई के निफ्टी में भी 42 अंकों की तेजी है और यह 10484 अंक पर कारोबार कर रहा है। दिसंबर तिमाही के नतीजों के चलते बाजार में खरीदारी लौट आई है। सेक्टर की बात करें फार्मा सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में देखी जा रही है। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों के शेयरों में तेजी है और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी

एएसई के निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, वेदांत, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, यूपीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक और टाटा स्टील सबसे आगे हैं। वहीं डॉ रेड्डी, अरविंदो फार्मा, ओएनजीसी, भारत पेट्रोलियम और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट का रुख है। बाजार में लिस्ट सभी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने शुरू हो गए हैं, बाजार की नजर तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, हालांकि बड़ी और प्रमुख कंपनियों के नतीजे अगले हफ्ते से आना शुरू होंगे।
विदेशी बाजार में बढ़त

घरेलू बाजार के साथ साथ एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चीन का शांघाई 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 3379 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 30615 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 2488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद

मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 24824 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.83 फीसद की बढ़त के साथ 2695 के स्तर पर और नैस्डैक 1.50 फीसद की बढ़त के साथ 7006 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो