scriptसेसेंक्स में तेजी, निफ्टी एक बार फिर 10,000 के पार | sensex surges Nifty crosses 10k mark again | Patrika News

सेसेंक्स में तेजी, निफ्टी एक बार फिर 10,000 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2017 10:41:23 am

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स 96 अंको की बढत के साथ 31,929 के स्तर पर और निफ्टी भी 33 अंको की बढ़त के साथ 10,017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share market

नई दिल्ली। गुरूवार को शेयर बाजार अच्छी शुरूआत के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे बढ़त देखने को मिल रही है।सेंसेक्स 96 अंको की बढत के साथ 31,929 के स्तर पर और निफ्टी भी 33 अंको की बढ़त के साथ 10,017 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते में दूसरी बार आज निफ्टी दस हजार को आंकड़ा पार किया है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों की बात करें तो इनमें भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।


सेक्टोरिया इंडेक्स में सभी शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस के शेयर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल और कैपिटल गुड्स के शेयरों मे देखने को मिल रही है। हालांकि बैंक निफ्टी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला है। बैंक निफ्टी फिलहाल 24,104 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


शीर्ष शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, सन फार्मा, वेदांता, ल्यूपिन, टाटा स्टील, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही हैं। वहीं भारती एयरटेल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक , सिप्ला, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स के शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही है।


एशियाई बाजारों में बढ़त

गुरूवार को एशियाई बाजारों मे बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान को निक्केई 87 अंको की बढ़त के साथ 20,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग भी 75 अंक की बढ़त के साथ 28,464 के स्तर पर कारोबा कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो ये भी 10 अंको की बढ़त के साथ 3382 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अंतराष्ट्रीय बाजारों में भी बढ़त देखने को मिला। बुधवार को अमेरीका को डाओ जोंस 42 अंक बढक़र 22,872 के स्तर पर और नैस्डेक 16 अंको की बढ़त के साथ 6603 के स्तर पर बंद हुआ था।


एक पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

गुरूवार को रुपए की शुरूआत सपाट चाल पर हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की मजबूती के साथ 65.13 के स्तर पर खुला। इसके पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में अच्छी बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढक़र 65.14 के स्तर पर बंद हुआ था। अनुमान है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 65.13 से 65.55 के बीच टे्रड कर सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो