scriptशेयर बाजार Update: उतार-चढ़ाव के बीच बीता पूरा सप्ताह | Sensex today Live: share market close at lower lavel last week | Patrika News

शेयर बाजार Update: उतार-चढ़ाव के बीच बीता पूरा सप्ताह

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2018 12:05:15 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अस्थिरता का दौर जारी रहा और थोड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Sensex

शेयर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव, निफ्टी ने बरकरार रखा 11 हजार का स्तर

नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में अस्थिरता का दौर जारी रहा और थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसमें मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का योगदान रहा, जिसके कारण निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुई। हालांकि, इस दौरान निफ्टी 11,000 के स्तर को बनाए रखने में सफल रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 45.26 अंकों या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 36,496.37 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 8.70 अंकों या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 11,010.20 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 235.01 अंकों या 1.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 15,196.46 पर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 474.90 अंकों या 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 15,721.43 पर बंद हुआ।

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स-निफ्टी में रही गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर रहा और सेंसेक्स 217.86 अंकों या 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 36,323.77 पर बंद हुआ। निफ्टी 82.05 अंकों या 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 10,936.85 पर बंद हुआ। इस दिन इंट्रा डे कारोबार में सेंसेक्स 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया था। मंगलवार को शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 196.19 अंकों या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 36,519.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 71.20 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 11,008.05 पर बंद हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव का दिखा असर
बुधवार को विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ सदन के पटल पर अविश्वास प्रस्ताव रखा। इसके कारण शेयर बाजारों में गिरावट रही और सेंसेक्स 146.52 अंकों या 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 36,373.44 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 27.60 अंकों या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 10,980.45 पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 22.21 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 36,351.23 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 23.35 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 10,957.10 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी लौटी। इस दिन सेंसेक्स 145.14 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 36,496.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 53.10 अंकों या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 11,010.20 पर बंद हुआ और निफ्टी 11,000 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो