scriptआरबीआई एमपीसी से पहले सेंसेक्स हुआ 51 हजारी, निफ्टी 15 हजार अंकों के पार | Sensex turns 51 before RBI MPC, Nifty crosses 15,000 mark | Patrika News

आरबीआई एमपीसी से पहले सेंसेक्स हुआ 51 हजारी, निफ्टी 15 हजार अंकों के पार

Published: Feb 05, 2021 10:25:52 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन देखने को मिल रही है जबरदस्त तेजी
आरबीआई की एमपीसी की बैठक में देखने को मिल सकती है बड़ी राहतें

Sensex turns 51 before RBI MPC, Nifty crosses 15,000 mark

Sensex turns 51 before RBI MPC, Nifty crosses 15,000 mark

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज आरबीआई एमपीसी की बैठक भी है और उसमें बड़े ऐलान होने की संभावना है। जिसका असर भी शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स आज कारोबारी स्तर के दौरान 51 हजार के स्तर को पार कर गया है। जबकि निफ्टी 50 ने 15 हजार के स्तर को पार कर लिया है। जानकारों की मानें तो बजट में हुए ऐलानों और विदेशी इक्विटी बाजारों में तेजी के कारण शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है।

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज कर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 371.45 अंकों की तेजी के साथ 50985.74 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी स्तर के दौरान 51073.27 अंकों पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 92.10 अंकों की तेजी के साथ 14987.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी कारोबारी स्तर के दौरान 15014.65 अंकों पर पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः- आपके लिए बड़ी खुशखबरी, बजट के बाद 10 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना

बैंकिंग सेक्टर दिखा रहा है दम
आज फिर से बैंकिंग सेक्टी अपना दमखम दिखा रहा है। बैंक एक्सचेंज 1099.71 और बैंक निफ्टी 1046.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 518.24 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई पीएसयू में 206.44 अंकों की तेजी देखने को मिल रही हैै। कैपिटल गुड्स 44.76, बीएसई एफएमसीजी 21.79, बीएसई हेल्थकेयर 28.91 और तेल और गैस 32.62 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई ऑटो 217.58 और बीएसई आईटी 200.81 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई टेक 110.31 और बीएसई मेटल 57.63 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा, फटाफट जानिए आज के दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 13.01 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि इंडसइंड बैंक 2.54 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 2.03 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.89 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 1.86 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कोल इंडिया 1.53 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.39 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.21 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.09 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो