scriptबढ़ी हुर्इ जीडीपी का दिखा शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में दिखार्इ दी तेजी | Sensex up 38916 points, Nifty opens across 11750 | Patrika News

बढ़ी हुर्इ जीडीपी का दिखा शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में दिखार्इ दी तेजी

Published: Sep 03, 2018 10:12:12 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे 139.32 अंकों की मजबूती के साथ 38,784.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,689.40 पर कारोबार करते देखे गए।

Sensex

बढ़ी हुर्इ जीडीपी का दिखा शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में दिखार्इ दी तेजी

नर्इ दिल्ली। दो दिन पहले सरकार द्वारा बढ़ी हुर्इ जीडीपी के आंकड़ों का असर देश के शेयर बाजार पर भी दिखार्इ दिया। आज सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में तेजी दिखार्इ दी। जबकि बीते सप्ताह सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन सोमवार को सेंसेक्स में 130 अंकों की तेजी दिखार्इ दे रही है। वहीं निफ्टी में 35 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार की चाल किा तरह की चल रही है।

हरे निशान पर खुले सेंसेक्स आैर निफ्टी
देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे 139.32 अंकों की मजबूती के साथ 38,784.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,689.40 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.84 अंकों की बढ़त के साथ 38,915.91 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 71.3अंकों की बढ़त के साथ 11,751.80 पर खुला था।

यहां देखने को मिल रहा है कारोबार
आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ गया है, जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, वहीं फार्मा इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़त दिखा रहा है।प्राइवेट बैंकों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं पीएसयू बैंकों में खरीदारी दिख रही है। प्राइवेट बैं में हो रही बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी आज 0.02 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 28,055 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज के कारोबार में रियल्टी और एनर्जी शेयरों में कमजोरी आई है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.7 फीसदी टूट गया है।

शुक्रवार को एेसा था बाजार
देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.03 अंक गिरकर 38,645.07 पर और निफ्टी 3.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.74 अंकों की बढ़त के साथ 38,704.84 पर खुला और 45.03 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 38,645.07 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,838.45 के ऊपरी व 38,562.21 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो