scriptमामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 45 अंकों की मजबूती | Sensex up 45 points in early trade, nifty open at 11,588 | Patrika News

मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 45 अंकों की मजबूती

Published: Sep 04, 2018 10:33:29 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए।

Sensex

मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 45 अंकों की मजबूती

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स आैर निफ्टी हरे निशान पर दिखार्इ दिए। जहां एक आेर सेेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर सेंसेक्स करीब 45 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ दिखार्इ दिया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। निवेशकों को उम्मीद है कि आज मार्केट इस बढ़त को पूरे दिन बनाए रखेगा। आइए जानते हैं कि आखिर आज के दिन सेंसेक्स आैर निफ्टी किस तरह से कारोबार कर रहे हैं।

हरे निशान पर खुले सेंसेक्स आैर निफ्टी
देश के शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 148.44 अंकों की बढ़त के साथ 38,460.96 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,598.75 पर खुला।

बढ़त पर दिग्गज शेयर
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी नजर आ रही है। हालांकि मिडकैप शेयरों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17175 के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को एेसा रहा था बाजार
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 332.55 अंकों की गिरावट के साथ 38,312.52 पर और निफ्टी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.84 अंकों की तेजी के साथ 38,915.91 पर खुला और 332.55 अंकों या 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 38,312.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,934.35 के ऊपरी और 38,270.01 के निचले स्तर को छुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो