scriptयेदियुरप्पा के शपथ के बाद शेयर बाजाार में तेजी, निफ्टी 10750 के पार, सेंसेक्स में 112 अंकों की तेजी | Shara Market rebounds, nifty opens high, sensex opens at 35500 | Patrika News

येदियुरप्पा के शपथ के बाद शेयर बाजाार में तेजी, निफ्टी 10750 के पार, सेंसेक्स में 112 अंकों की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2018 09:51:37 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 113 अंकों के उछाल के साथ 36,500 के स्तर पर आैर निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 10,771 के स्तर पर खुना।

Share Market

मुंबर्इ। अाज कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने की खबर आैर येदियुरप्पा के सपथग्रहण से बेंचमार्क इंडेक्स में उछाल देखने को मिल रहा है। 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स बीएसर्इ सेंसेक्स 113 अंकों के उछाल के साथ 36,500 के स्तर पर आैर 50 शेयरों वाला एनएसर्इ निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 10,771 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। मिडकैप व स्माॅलकैप के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। टाटा स्टील, वेदांता, टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स, आर्इटीसी आैर एसबीआर्इ के शेयरों में शुरूआती बढ़त है जबकि सिप्ला, एचपीसीएल, बीपीसीएल आैर ल्यूपिनक शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।


बाजार खुलने के बाद आज मेटल आैर आॅयल एंड गैस को छोड़ दें तो सभी सेक्टर में खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है। सेक्टोरियल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर आॅटो सेक्टर में देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी में भी 64 अंकों की बढ़त देखने काे मिल रही है। फिलहाल बैंक निफ्टी 26,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


एशियार्इ बाजारों में मिला जुला संकेत

आज एशियार्इ बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केर्इ 90 अंकों की बढ़त के साथ 22,807 के स्तर पर, हैंग सेंग सपाट होकर 31,125 के स्तर पर आैर एसजीएक्स निफ्टी हल्के गिरावट के साथ 10,760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो इसमें भी 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि पिछले दिन अमरीकी बाजारों ने बढ़त के साथ कारोबार को बंद किया। हालांकि इस बात की आशंका है कि अमरीकी बाॅन्ड यील्ड आैर कच्चे तेल के दाम में बढ़त अमरीकी बाजारों का मूड खराब कर सकते हैं।


रुपए में बढ़त

गुरूवार को कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपए में बढ़त देखने को मिल रही है। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 67.74 के स्तर खुला। वहीं लगाताार गिरावट के बाद पिछले कारोबारी सत्र में रुपए में बड़ी रिकवरी देखने को मिला। पिछले दिन कारोबार के अंत में डाॅलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.79 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो