scriptShare Maket Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 117 अंक लुढ़का, निफ्टी 33 अंक कमजोर | Share Maket Opening: Sensex rolls 117, Nifty weak 33 points | Patrika News

Share Maket Opening: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 117 अंक लुढ़का, निफ्टी 33 अंक कमजोर

Published: Jun 25, 2019 09:52:50 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

मंगलवार को शेयर बाजार (Share Maket) में गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स (Sensex) जहां 39000 अंकों से नीचे गया, वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 50 अंकों तक गिरावट दिखाई दी।

share market

शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार ( share market ) कमजोरी के साथ खुले। जहां सेंसेक्स ( sensex ) 39000 अंकों से नीचे चला गया। वहीं निफ्टी 50 ( nifty 50 ) में भी 50 से ज्यादा अंकों से नीचे चला गया। मौजूदा समय में सेंसेक्स में 112 अंकों की गिरावट के देखने को मिल रही है और 39010.93 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं निफ्टी मौजूदा समय में 30 अंकों की गिरावट के साथ 11669.50 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारों की मानें तो अमरीका और ईरान विवाद ( US Iran dispute ) के बीच ग्लोबल मार्केट पूरी तरह से दबाव में है। जहां एशियाई बाजार सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं अमरीका का बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुआ है। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज सुस्ती दिखाई दे सकती है।

सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव
आज शेयर बाजार में दबाव दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 117.44 अंकों की गिरावट के साथ 39005.52 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 32.80 अंकों की गिरावट के साथ 11666.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिडकैप की बात करें तो दोनों दबाव में कोरोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप में 9.65 अंकों की गिरावट और बीएसई मिडकैप में 8.04 अंकों की बढ़त दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- विलफुल डिफॉल्टर्स की संख्या में बीते पांच साल में 60 फीसदी का इजाफा

आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां आईटी सेक्टर 100.64 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में बैंक एक्सचेंज 104.07 और बैंक निफ्टी 99.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। एफएमसीजी 51.03, बीएसई मेटल 39.28 और टेक सेक्टर 48.98 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑयल एंड गैस सेक्टर में 98.41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol-Diesel Price Today: दो दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमा

इन शेयरों में गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो आज जी लिमिटेड और इंफ्राटेल के शेयरों में 2 से ज्यादा फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं यूपीएल, एचसीएल और टाटा स्टील के शेयरों में 2 फीसदी से थोड़ी कम गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों में ऑयल कंपनियों ओएनजीसी, बीपीसीएल के शेयरों में क्रमश: 1.24 और 1.19 अंकों की बढ़त है। वहीं वेद लिमिटेड के शेयरों में 1.10 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो