scriptरिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 41350 और निफ्टी 12160 पार | Share market at record level, Sensex 41350, Nifty crossed 12160 | Patrika News

रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 41350 और निफ्टी 12160 पार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 17, 2019 06:07:59 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

12 कारोबारी सत्रों के बाद निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा
सेंसेक्स में 413 अंकों की बढ़त, 41352.17 अंकों पर बंद
मेटल सेक्टर 292 अंकों की बढ़ोतरी, आईटी में भी बहार
टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में बड़ी तेजी

Share Market Today

Stock market at record level, Sensex 41350, Nifty crossed 12160

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में बड़ी तेजी देखने को मिली है। खासकर मेटल सेक्टर ( metal sector ) करीब 3 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है। जिसकी वजह से निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) करीब 12 कारोबारी सत्रों के बाद रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स ( sensex ) भी 41,350 से ज्यादा रिकॉर्ड अंकों पर बंद हुआ है। भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) और टाटा स्टील ( Tata Steel ) के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। बीएसई स्मॉल कैप 87.98 और बीएसई मिड-कैप 55.75 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। विदेशी निवेश का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 96.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- इकोनॉमी लाचार है फिर भी बाजार में बहार है, आखिर क्यों?

रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ रिकॉर्ड लेवर पर बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 413.45 अंकों की बढ़त के साथ 41352.17 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ है। सेंसेक्स करीब 12 कारोबारी सत्रों के बाद अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा है। इससे पहले 27 और 28 नवंबर को सेंसेक्स 41 हजार के आंकड़े को पार किया था। बाद में 13 दिसंबर को सेंसेक्स ने 41 हजार के स्तर को छुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 111.05 अंकों की बढ़त के साथ 12165.00 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12124 अंकों के पार

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी तेजी
आज मेटल और आईटी सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिली। वहीं बैंकिंग सेक्टर आज के उच्चतम स्तर से नीगे गिर गए। आईटी सेक्टर 256.15 और मेटल 291.59 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज 181.79 और बैंक निफ्टी 166.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 116.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। टेक सेक्टर में 140.92 अंकों की तेजी देखने को मिली है। ऑटो 96.77, एफएमसीजी 66.61, तेल और गैस 23.12 और पीएसयू 25.06 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 167.51 और हेल्थकेयर 25.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को किया कम, चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने की संभावना

टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी
आज टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। दोनों कंपनियों के शेयर क्रमश: 4.37 और 4.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं वेदांता 3.53 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.41 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 1.40 फीसदी, गेल इंडिया 1.16 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.71 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.68 फीसदी और बजाज ऑटो के शेयरों में 0.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो