कारोबार

उर्जित पटेल के इस्तीफे आैर चुनावी नतीजे के रूझान के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 482 अंक फिसला सेंसेक्स

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 482 अंक यानी 1.38 फीसदी की लुढ़ककर 34477 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसर्इ निफ्टी भी 116 अंक यानी 1.11 फीसदी का गोता लगाते हुए 10371 के स्तर पर खुला।

नई दिल्लीDec 11, 2018 / 09:43 am

Ashutosh Verma

उर्जित पटेल के इस्तीफे आैर चुनावी नतीजे के रूझान के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 482 अंक फिसला सेंसेक्स

नर्इ दिल्ली। आरबीआर्इ गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आैर पांच राज्यो में नतीजोें के ठीक पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके एग्जिट पोल की नतीजों के बाद सोमवार को घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिला था। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली का माहौल देखा जा रही है। बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 482 अंक यानी 1.38 फीसदी की लुढ़ककर 34477 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसर्इ निफ्टी भी 116 अंक यानी 1.11 फीसदी का गोता लगाते हुए 10371 के स्तर पर खुला।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली

मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुर्इ है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 49 अंक लुढ़ककर 13796 के स्तर पर खुला। वहीं सीएनएक्स का मिडकैप इंडेक्स 252 अंक लुढ़ककर 16441 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स भी 83 अंक लुढ़ककर 14363 के स्तर पर खुला है।


बैंक निफ्टी ने 500 अंक का लगाया गोता

चुनावी नतीजों से ठीक पहले सभी सेक्टर्स में निवेशक सतर्क दिखार्इ दे रहे हैं। मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारेाबारी सत्र में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बिकवाली नजर आ रही है। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस, एफएमसीजी सेक्टर, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर शामिल हैं। सबसे अधिक गिरावट आॅटो व मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी पर नजर डालें तो इसमें भी 500 से अधिक अंकों की भारी गिरावट देखने को मिल रही है।


डाॅलर के मुकाबले 1.5 फीसदी लुढ़का रुपया

मंगलवार को डाॅलर के मुकाबले रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है। आरबीआर्इ गवर्नर उर्जिट पटेल के इस्तीफे के बाद रुपए में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 72.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले सोमवार को कारोबारी सत्र के अंत में डाॅलर के मुकाबले रुपया 71.32 के स्तर पर बंद हुअा था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

Home / Business / उर्जित पटेल के इस्तीफे आैर चुनावी नतीजे के रूझान के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 482 अंक फिसला सेंसेक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.