script

एक बार फिर शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, बैंक निफ्टी 30 हजार के साथ रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2019 10:04:07 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

बुधवार को बढ़त के साथ घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हुर्इ।
सेंसेक्स व निफ्टी, दोनों इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
30 के पार के साथ बैंक निफ्टी रिकाॅर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

Share Market

एक बार फिर शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, बैंक निफ्टी 30 हजार के साथ रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 190.46 अंकों की मजबूती के साथ 38,423.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.40 अंकों की बढ़त के साथ 11,523.65 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 138.62 अंकों की मजबूती के साथ 38,372.03 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.2 अंकों की बढ़त के साथ 11,531.45 पर खुला।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी

बुधवार को शुरुआती कारोबार में मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 72 अंकों की तेजी के साथ 14,756 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेकस में भी 96 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इडेक्स में भी 107 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो अाॅयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, आर्इटी, मेटल, पीएसयू आैर टेक के शेयर्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी भी 224 अंकों की तेजी के साथ 30,107 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि बैंक निफ्टी का यह रिकाॅर्ड स्तर पर है।


डाॅलर के मुकाबले रुपए की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इसमें 9 पैसे की गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 68.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले बीते दिन यानी मंगलवार को रुपया 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो