scriptऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 233 अंकों की तेजी | Share market closed at all time high, Sensex gained 233 points | Patrika News

ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 233 अंकों की तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 27, 2019 08:08:45 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 233.33 अंकों की तेजी के साथ 41054.63 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर बंद
निफ्टी 50 63 अंकों की मजबूती के साथ 12100.70 अंकों के उच्चतम स्तर पर बंद
ऑयल और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली तेजी, कैपिटल गुड्स में 163.79 अंकों की गिरावट

Share market closed at all time high, Sensex gained 233 points

Share market closed at all time high, Sensex gained 233 points

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार ( share market ) में दिन भर तेजी देखने को मिली। 41 हजार अंकों को पार करने के बाद स्टॉक मार्केट ऑल टाइम हाई पर बंद ( Stock Market Closed at All Time High ) हुआ। बात सेंसेक्स ( sensex ) की करें तो 199 अंकों की तेजी के बाद बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में 63 अंकों की तेजी देखने को मिली। ऑयल और ऑटो सेक्टर ( Oil And Auto Sector ) में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वहीं यस बैंक के शेयर ( Yes Bank Share Price ) में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( state bank of india ) के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- नहीं मिला खरीदार तो बंद होगी Air India, एविएशन मिनिस्टर ने संसद में दिया बड़ा बयान

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड लेवल पर बंद
आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड लेवल के साथ बंद हुए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 199.31 अंकों की तेजी के साथ 41020.61 के साथ बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 63 अंकों की तेजी के साथ 12100.70 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप 133.93 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 25.58 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- क्या अनिल अंबानी ग्रुप की नैया पार लगाएगी यह कंपनी, 100 दिनों में 800 फीसदी तक चढ़ा शेयर

ऑटो और ऑयल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और ऑयल सेक्टर में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर की बात करें तो 228.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं तेल और गैस 178.04 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 185.33 और 183.40 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हेल्थकेयर 103.76, आईटी 98.44, मेटल 93.03, पीएसयू 81.39, एफएमसीजी 52.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 36.97 और टेक 38.31 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 163.79 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज की नई फसल का उत्पादन कम करेगा प्याज के दाम

यस बैंक के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद
बुधवार को शेयर बाजार में यस बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक का शेयर 8.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है। वहीं अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में 2.99 फीसदी की तेजी आई है। देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.89 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं मारुति सुजुकी इंडिया और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में क्रमश: 2.43 और 2.39 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 3.52 फीसदी, सिपला 2.11 फीसदी, एलएंडटी 1.83 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.91 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 0.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो