scriptShare Market Closing: विदेशी संकेतो से मजबूत हुआ भारतीय बाजार, सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर बंद | Share Market Closed in Green Mark on Thrusday | Patrika News

Share Market Closing: विदेशी संकेतो से मजबूत हुआ भारतीय बाजार, सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर बंद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2020 04:34:57 pm

Submitted by:

manish ranjan

वैश्विक संकेतों और जीएसटी कलेक्शन में बढ़त की वजह से भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी पर बंद हुआ है।

Share Market IPO

Impact of global markets, Sensex rise by 300 points, Nifty below 12900

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ), एचडीएफसी ( HDFC ) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank ) जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी के कारण बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में 320 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी ( nifty ) भी 99.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,282.20 अंक पर बंद हुआ।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 4.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। इसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी में भी बढ़त रही। हालांकि बजाज ऑटो, टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्र बैंक और हीरो मोटो कॉर्प में 0.89 प्रतिशत तक की गिरावट रही।
क्यों रही बाजार में तेजी

कारोबारियों ने कहा कि चीन में आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ते जाने के बीच वहां के केंद्रीय बैंक ने कुछ उपायों की घोषणा की। इससे एशियाई बाजारों को बल मिला और अंतत: घरेलू बाजार भी इससे तेज हुए। चीन का शंघाई कंपोजिट और हांग कांग का हैंग सेंग 1.25 प्रतिशत तक की बढ़त में बंद हुआ। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरू में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले दिन में 11 पैसे की गिरावट में चल रहा था। खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.28 डॉलर प्रति बैरल पर था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो